FIFA World Cup: आज क्रोएशिया से भिड़ेगा जापान, ब्राजील के सामने दक्षिण कोरिया की चुनौती, LIVE डिटेल्स
फीफा वर्ल्ड कप में आज गत उपविजेता क्रोएशिया के सामने जापान और पांच बार की चैंपियन ब्राजील के सामने दक्षिण कोरिया की चुनौती होगी. क्रोएशिया और ब्राजील की टीमें जीत की दावेदार मानी जा रही हैं.
FIFA World Cup 2022 Pre Quarterfinals: फीफा वर्ल्ड कप में आज राउंड ऑफ 16 के दो मुकाबले खेले जाएंगे. आज का पहला मुकाबला गत उपविजेता क्रोएशिया और जापान के बीच खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समानुसार रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा. वहीं दूसरे मैच में ब्राजील की टीम दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी. यह मुकाबला देर रात साढ़े 12 बजे शुरू होगा. क्रोएशिया और ब्राजील की टीमें इस वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. ऐसे में दोनों टीमें अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचना चाहेंगी.
जापान से भिड़ेगी क्रोएशिया की टीम
पिछले फीफा वर्ल्ड कप की उपविजेता टीम क्रोएशिया आज क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए जापान से मुकाबला करेगी. जापान ने ग्रुप स्टेज में जर्मनी और स्पेन जैसी टीमों को हराया है. जापान टीम ने ग्रुप में अपने पहले ही मैच में चार बार की चैंपियन टीम जर्मनी के 2-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया था. फिर जापान ने अपने अंतिम ग्रुप मैच में स्पेन को 2-1 से शिकस्त दी थी. ऐसे में क्रोएशिया इस जापानी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेगी. इससे पहले दोनों टीमें वर्ल्ड कप में दो बार आमने-सामने आ चुकी है. जिसमें 1998 में क्रोएशिया ने जापान को हराया था, जबकि 2006 में हुआ मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज रात 8.30 बजे खेला जाएगा.
Also Read: FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड ने सेनेगल को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनायी जगह, फ्रांस से होगी भिड़ंत
ब्राजील के आगे होगी दक्षिण कोरिया की चुनौती
आज के दूसरे प्री क्वार्टर मुकाबले में दक्षिण कोरिया की टीम पांच बार की चैंपियन ब्राजील के सामने होगी. ग्रुप एच के अपने अंतिम ग्रुप मैच में दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल के खिलाफ जीत से सबको चौंकाया था. दक्षिण कोरिया की टीम 12 साल के बाद नॉकआउट चरण में पहुंची है और बेहतरीन लय में है. पिछले 5 में से तीन मैच में इसे जीत मिली है. वहीं खिताब की दावेदार मानी जा रही ब्राजील की टीम इस मुकाबले में स्टार स्ट्राइकर नेमार के साथ मैदान पर उतरेगी. ब्राजील को अपने पिछले मैच में कैमरून के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था. यह ग्रुप चरण में ब्राजील की 24 वर्ष में पहली हार थी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला देर रात 12.30 बजे स्टेडियम 974 में खेला जाएगा.
कब और कहां देखें लाइव?
भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio Cinema पर भी देख जा सकते हैं.