23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup: अब तक खेले गये फुटबॉल वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट जीतने वाले खिलाड़ियों की पूरी सूची

फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जायेगा. फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खिताबी मुकाबला खेला जायेगा. दोनों ओर से गोल्डन बूट के दावेदार मौजूद हैं. अर्जेंटीना की ओर से सबसे ज्यादा पांच गोल लियोनेल मेसी ने किये हैं. जबकि फ्रांस के एम्बाप्पे के नाम भी पांच गोल दर्ज है.

फीफा विश्व कप 2022 अपने अंतिम मुकाबले के बेहद करीब है. रविवार को फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. कतर में आयोजित यह मेगा इवेंट अपने विजेता को चुनने से केवल एक गेम दूर है. दोनों फाइनलिस्ट अर्जेंटीना और फ्रांस रविवार को लुसैल स्टेडियम में अपने तीसरे खिताब के लिए एक-दूसरे का सामना करेंगे. अर्जेंटीना इस साल सातवीं बार फाइनल में पहुंचा है. 2014 में इस टीम को जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था.

फ्रांस है डिफेंडिंग चैंपियन

फ्रांस डिफेंडिंग चैंपियन है, जबकि अर्जेंटीना ने आखिरी बार 1986 में ट्रॉफी जीती थी. अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी सुर्खियों में होंगे क्योंकि कथित तौर पर यह उनका आखिरी विश्व कप खेल होगा. चल रहे टूर्नामेंट में, मेसी पांच गोल के साथ शीर्ष स्कोर करके अर्जेंटीना के लिए स्टार रहे हैं. फ़्रांस के फॉरवर्ड काइलियन एम्बाप्पे शीर्ष गोल-स्कोरर चार्ट पर उनके साथ हैं. उनके नाम भी पांच गोल हैं. यह गोल्डन बूट के लिए एक दिलचस्प लड़ाई होगी क्योंकि ओलिवियर गिरौद, जो फ्रांस के लिए इस संस्करण में सनसनीखेज प्रदर्शन कर रहे हैं. और अर्जेंटीना के जुलेन अल्वाराज चार-चार गोल से बराबरी पर हैं.

Also Read: FIFA World Cup: अर्जेंटीना और फ्रांस के मुकाबले में मेसी और एम्बाप्पे के अलावा इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

कतर संस्करण के गोल्डन बूट विजेता का फैसला होने से पहले, आइये देखते हैं अब तक हुए फीफा वर्ल्ड कप में गोल्डेन बूट विजेताओं की पूरी सूची…

2018 : हैरी केन (6 गोल)

2014 : जेम्स रोड्रिगेज (6 गोल)

2010 : थॉमस मुलर (5 गोल)

2006 : मिरोस्लाव क्लोज़ (5 गोल)

2002 : रोनाल्डो (8 गोल)

1998 : डावर सुकर (6 गोल)

1994 : ओलेग सालेंको (6 गोल)

1990 : सल्वाटोर शिलासी (6 गोल)

1986 : गैरी लाइनकर (6 गोल)

1982 : पाउलो रॉसी (6 गोल)

1978 : मारियो केम्पेस (6 गोल)

1974 : ग्रेजगोर्ज लेटो (7 गोल)

1970 : गर्ड मुलर (10 गोल)

1966 : यूसेबियो (9 गोल)

1962 : फ्लोरियन अल्बर्ट (4 गोल)

1958 : जस्ट फॉनटेन (13 गोल)

1954 : सांडोर कोसिस (11 गोल)

1950 : अडेमिर (8 गोल)

1938 : लियोनिदास (8 गोल)

1934 : ओल्डरिच नेजेडली (5 गोल)

1930 : गुइलेर्मो स्टेबल (8 गोल)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें