Loading election data...

FIFA World Cup: क्रोएशिया के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो सकते हैं लियोनेल मेसी, लग सकता है बैन, जानें कारण

अर्जेंटीना की टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है. स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी सहित कई खिलाड़ियों पर फीफा बैन लगा सकता है. दरअसल अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच खेले गये क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी कई बार आपस में झगड़ते दिखे. मेसी ने भी रेफरी से बहस की थी.

By AmleshNandan Sinha | December 13, 2022 12:54 PM
an image

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले ट्रॉफी की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना को बड़ा झटका लगा सकता है. स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी सहित अर्जेंटीना के कई खिलाड़ियों पर फीफा बैन लगा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो क्रोएशिया को एक बार फिर फाइनल में जगह बनाने का मौका मिल सकता है, क्योंकि स्टार खिलाड़ियों के बिना अर्जेंटीना काफी कमजोर होगा.

रेफरी ने दिखाये थे 17 कार्ड

दरअसल फीफा ने अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच खेले गये क्वार्टरफाइनल मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में झगड़ पड़े थे. इस मुकाबले में रेफरी ने कुल 17 कार्ड दिखाये थे. जिन खिलाड़ियों को कार्ड दिखाया गया था, उनके खिलाफ फीफा ने अब कार्रवाई के लिए सुनवाई शुरू कर दी है. इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा, उसपर कुछ मैचों का बैन लग सकता है, और ये खिलाड़ी क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेल पायेंगे.

Also Read: FIFA World Cup: नेमार के बाद अब लियोनेल मेस्सी का सपना चकनाचूर करना चाहता है क्रोएशिया
क्या है पूरा मामला

फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के खिलाड़ी कई बार आपस में भिड़ गये. इतना ही नहीं, एक समय तो मैदान के बाहर खड़े नीदरलैंड के खिलाड़ी मैदान में घुसकर अर्जेंटीना के खिलाड़ियों से भिड़ गये. दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच पूरे मैच के दौरान कई बार बहस हुई. इस वजह से नीदरलैंड के खिलाड़ी डेनजल डमफ्राइज को रेड कार्ड भी दिखाया गया. लियोनेल मेसी गोल करने के बाद नीदरलैंड के कोच के सामने जाकर जश्न मनाने लगे. उन्होंने और गोलकीपर ने मार्टिनेज ने रेफरी से बहस भी की. मैच के रेफरी स्पेन के एंटोनियो मिगुएल लाहोज ने खिलाड़ियों को 17 कार्ड दिखाये और किसी भी मैच में दिखाये गये कार्ड की यह सबसे बड़ी संख्या है.

फीफा ने कार्रवाई का किया फैसला

अर्जेंटीना टीम की भारी आलोचना के बाद फीफा ने अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन और संबंधित खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला किया. इसलिए एक बड़ा जोखिम यह है कि अगर लियोनेल मेसी को दोषी पाया जाता है, तो वह क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल से बाहर हो सकता है. अर्जेंटीना के खिलाफ, फीफा ने अनुच्छेद 12 और 16 के उल्लंघन पर अपनी जांच शुरू कर दी है जो खिलाड़ियों और अधिकारियों के दुर्व्यवहार और मैचों में व्यवस्था और सुरक्षा से संबंधित है.

Also Read: FIFA World Cup: मोरक्को के गोलकीपर Yassine Bounou हैं ऐसी दीवार, जिसे तोड़ नहीं सकी हैं विरोधी टीम
अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं

हालांकि फीफा ने अभी आधिकारिक तौर पर मेसी पर अपना फैसला घोषित नहीं किया है. लेकिन इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि अर्जेंटीना के कप्तान को बस चेतावनी देकर छोड़ दिया जायेगा. हालांकि, एक संभावना यह भी है कि सुपरस्टार पर कुछ मैचों का प्रतिबंध भी लगा दिया जाये. अगर ऐसा हुआ तो मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फीर टूट जायेगा. अब तक इस वैश्विक आयोजन में मेसी ने शानदार प्रदर्शन किया है.

Exit mobile version