FIFA World Cup: क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर मुकदमा करेगा मैनचेस्टर यूनाइटेड, इंटरव्यू पर लगायेगा रोक
FIFA World Cup 2022 दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के आरोपों के बाद फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड उनपर कार्रवाई करने की तैयारी में है. यूनाइटेड ने रोनाल्डो पर मुकदमा दर्ज करने के लिए वकील तैयार कर लिये हैं. साथ ही उनके इंटरव्यू पर भी बैन लगा दिया है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के हाल ही में एक साक्षात्कार में किये गये दावों के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अनुबंध के कथित उल्लंघन के लिए उनपर मुकदमा करने के लिए वकीलों को नियुक्त किया है. द गार्डियन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि क्लब ने इस मुद्दे पर एक त्वरित समाधान की मांग की है. इसका मतलब यह होगा कि रोनाल्डो लगभग निश्चित रूप से फिर कभी यूनाइटेड के लिए नहीं खेलेंगे.
क्लब से बाहर हो सकते हैं रोनाल्डो
यह भी माना जा रहा है कि 37 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कतर में विश्व कप में पुर्तगाल की ओर से भाग लेने के बाद क्लब के कैरिंगटन प्रशिक्षण आधार पर वापस नहीं लौटने का निर्देश दिया गया है. टॉक टीवी पर पियर्स मॉर्गन से बात करते हुए रोनाल्डो ने यूनाइटेड पर कई तरह के आरोप लगाये. इनमें यह भी शामिल था कि उन्हें क्लब द्वारा जबरन बाहर किया जा रहा था.
Also Read: Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो छोड़ सकते हैं मैनचेस्टर यूनाइटेड, इस क्लब से जुड़ने की अटकलें
रोनाल्डो ने क्लब पर लगाये ये आरोप
रोनाल्डो ने अपने क्लब पर आरोप लगाया था कि अप्रैल में उनके नवजात बेटे की मृत्यु के बाद वरिष्ठ अधिकारियों में सहानुभूति की कमी थी. क्लब के मालिक क्लब की परवाह नहीं करते. और प्रबंधक, एरिक टेन हैग उनका सम्मान नहीं करते. शुक्रवार को क्लब के एक बयान में कहा गया कि मैनचेस्टर यूनाइटेड ने शुक्रवार की सुबह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के हालिया मीडिया साक्षात्कार के जवाब में उचित कदम उठाये हैं. जब तक यह प्रक्रिया अपने निष्कर्ष पर नहीं पहुंचती, तब तक हम आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.
रोनाल्डो को मिलते हैं इतने पैसे
यूनाइटेड के साथ रोनाल्डो का अनुबंध लगभग 5 लाख पाउंड प्रति सप्ताह का है, जो जुलाई में समाप्त हो रहा है. बता दें कि रोनाल्डो इस सीजन में यूनाइटेड की शुरुआती एकादश से अंदर-बाहर होते रहे हैं और पिछले महीने टोटेनहैम के खिलाफ उन्होंने सब्सीट्यूट खिलाड़ी के रूप में उतरने से इंकार कर दिया था. इसके बाद उन्हें चेल्सी के खिलाफ मैच के लिए टीम में नहीं चुना गया था.