15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup : फुटबॉल का नया बादशाह हो सकता है मोरक्को, 1-0 से पुर्तगाल को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

दुनिया की 22वें नंबर की टीम मोरक्को के लिए अल थुमामा स्टेडियम में यूसुफ एन नेसरी ने विजयी गोल 42वें मिनट में दागा. मोरक्को का विश्व कप नॉकआउट में यह पहला गोल था. मोरक्को कतर में अंतिम आठ में पहुंचने वाली यूरोप या दक्षिण अमेरिका से बाहर की एकमात्र टीम थी.

दोहा : फुटबॉल के महारथी पुर्तगाल को हराकर अफ्रीकी-अरब का देश मोरक्को पहली दफा फीफा विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है. यूसुफ एन नेसरी के हैडर से दागे गोल की बदौलत अंतिम लम्हों में 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद मोरक्को शनिवार को यहां पुर्तगाल को 1-0 से हराकर फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला पहला अफ्रीकी और अरब देश बना. मोरक्को की टीम को दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के अंतिम लगभग छह मिनट 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा, लेकिन दुनिया की नौवें नंबर की पुर्तगाल की टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई.

22वें नंबर की टीम मोरक्को ने दिखाया कमाल

दुनिया की 22वें नंबर की टीम मोरक्को के लिए अल थुमामा स्टेडियम में यूसुफ एन नेसरी ने विजयी गोल 42वें मिनट में दागा. मोरक्को का विश्व कप नॉकआउट में यह पहला गोल था. मोरक्को कतर में अंतिम आठ में पहुंचने वाली यूरोप या दक्षिण अमेरिका से बाहर की एकमात्र टीम थी. मोरक्को फुटबॉल के महासमर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला पहला अफ्रीकी देश है. इससे पहले कैमरून ने 1990, सेनेगल ने 2002 और घाना ने 2010 में अंतिम आठ में बनाई लेकिन तीनों में से कोई भी टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंची थी. टीम ने अब तक अपने अभियान के दौरान सिर्फ एक गोल गंवाया है और वह भी कनाडा के खिलाफ आत्मघाती गोल.

मोरक्को का क्वार्टर फाइनल में डिफेंस अडिग रहा

पुर्तगाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भी टीम का डिफेंस अडिग रहा, जिसकी अगुआई गोलकीपर यासिन बोनाउ ने की. सेमीफाइनल में अब मोरक्को की भिड़ंत 15 दिसंबर को पूर्व चैंपियन इंग्लैंड और गत चैंपियन फ्रांस के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले के विजेता से होगी. पुर्तगाल की इस हार के बाद यह लगभग तय हो गया है कि पांच विश्व कप में गोल दागने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब विश्व कप ट्रॉफी कभी नहीं उठा पाएंगे. यह 37 वर्षीय खिलाड़ी संभवत: अपना अंतिम विश्व कप खेल रहा है.

गोंसालो रामोस को टीम में शामिल करना पुर्तगाल को पड़ा भारी

पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सांतोस ने एक बार फिर पांच बार के ‘साल के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर’ रोनाल्डो की जगह 21 वर्षीय गोंसालो रामोस को शुरुआती एकादश में शामिल किया, जिन्होंने स्विट्जरलैंड के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल में हैट्रिक दागी थी, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी. पुर्तगाल की टीम ने मुकाबले में तेज शुरुआत की और दबदबा बनाने का प्रयास किया. टीम को इसका फायदा चौथे ही मिनट में फ्री किक के रूप में मिला, लेकिन जोआओ फेलिक्स अपने हैडर से मोरक्को के गोलकीपर यासिन बोनाउ को छकाने में नाकाम रहे.

Also Read: FIFA World Cup 2022: क्रोएशिया से ब्राजील की हार के बाद रो पड़े नेमार, पेले ने भेजा भावुक संदेश
यूसुफ एन नेसरी ने दागा पहला गोल

पुर्तगाल ने 13वें मिनट में बाएं छोर से एक और मूव बनाया. रूबेन नेवेस ने गेंद राफेल गुइरेइरो की ओर बढ़ाई लेकिन उनके तेज शॉट को रामोस अपने नियंत्रण में करने में नाकाम रहे. मोरक्को ने भी इस बीच कुछ मूव बनाए लेकिन टीम को गोल करने में सफलता नहीं मिलीं. फेलिक्स के मूव को अजेदिन ओनाही ने विफल किया, लेकिन पुर्तगाल को कॉर्नर हासिल करने से नहीं रोक पाया. ब्रूनो फर्नांडिस ने कॉर्नर लिया, लेकिन मोरक्को के डिफेंस ने इस हमले को नाकाम कर दिया. मोरक्को ने इसके बाद मैच का रुख बदला और पलटवार करते हुए 42वें मिनट में बाएं छोर से शानदार मूव बनाया. यूसुफ एन नेसरी ने गोलमुख के सामने आई गेंद को उछलकर हैडर लगाते हुए गोल में पहुंचा दिया. पुर्तगाल के गोलकीपर डियोगो कोस्टा ने यूसुफ एन नेसरी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन मोरक्को का खिलाड़ी उनसे अधिक तेज निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें