Land Dispute: लोहरदगा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट, मामला दर्ज

Land Dispute: लोहरदगा के किस्को थाना के होंदगा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई दो पक्ष में मारपीट हुई. घटना के बाद दोनों परिवार ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2022 11:55 AM

Lohardaga News: लोहरदगा के किस्को थाना के होंदगा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई दो पक्ष में मारपीट हुई. घटना के बाद दोनों परिवार ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. एक पक्ष की ओर से वकील अंसारी (पिता- सगीर अंसारी) द्वारा सजीर अंसारी व हबीब अंसारी पर मामला दर्ज कराया है, जिसका कांड संख्या 30/022 धारा 323, 341, 325, 504, 506, 34, के तहत मामला दर्ज है.

वहीं दूसरे पक्ष की ओर से सगीर अंसारी (पिता- बधू अंसारी) ने सगीर अंसारी, समीर अंसारी, वकील अंसारी, शमीम अंसारी, शमशाद अंसारी व शमसुल अंसारी पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. लिखित शिकायत के अनुसार किस्को थाना कांड संख्या 31/22 धारा 323, 341 ,504, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज है.

Also Read: Jharkhand Road Accident: झारखंड में तेज रफ्तार का कहर, पिछले 72 घंटे में 17 लोगों की मौत
लोगों को जागरूक करने का निर्देश

प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ अनिल कुमार मिंज की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने का निर्देश सभी विभागों के अधिकारियों को दी गयी. इसमें निर्देश दिया गया की विभाग के कर्मियों से समन्वय स्थापित करते हुए लोगों को सरकार आपके द्वार में मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी जाये, जिससे कार्यक्रम में अधिक से लोग पहुंचे व विभागों से मिलने वाली योजना का लाभ ग्रामीण ले सकें. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ओरिया, कृषि पदाधिकारी शंकर प्रसाद, बीपीओ इंदु अग्रवाल, बीपीएम श्याम प्रजापति,पर्वेक्षक कुमुदिनी लकड़ा, परमानंद कुमार आदि मौजूद थे.

बिजुपाड़ा ने नरौली को एक गोल से हराया

सढ़ाबे स्थित हलधर गिरधर खेल मैदान में अकेला दिलबहार फुटबाल क्लब सढ़ाबे द्वारा आयोजित चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को सढ़ाबे मुखिया सुमित्रा उरांव, पंसस सीमा भगत, एएसआइ हरिऔध करमाली, उपमुखिया जगबंधन भगत ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन मैच में बिजुपाडा ने नरौली को एक गोल से हराया. मुखिया सुमित्रा उरांव ने कहा कि खेल से प्रेम, सौहार्द व भाईचारे बढ़ता है.

Next Article

Exit mobile version