Loading election data...

बरेली: रात को दारू पार्टी में हुआ झगड़ा दिन में बन गई मंदिर से चोरी की वारदात

बरेली में तीन दोस्त शराब पार्टी रहे थे. शराब पीने के दौरान तीनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे को पिटाई कर दी. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही. इस पर गुस्सा होकर दोनों दोस्तों ने पीड़ित पर मंदिर में चोरी करने का आरोप लगा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2023 6:22 PM

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के बझेड़ा गांव निवासी फहीम अपने दूसरे समुदाय के दोस्तों के साथ गांव में बने मंदिर के पीछे शराब पी रहा था. शराब पीने के दौरान तीनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. यह कहासुनी कुछ ही देर में झगड़े में बदल गई. इसके बाद दूसरे समुदाय के दोनों दोस्तों ने फहीम को जमकर पीटा. घायल फहीम ने आरोपियों को पुलिस से शिकायत की बात कही. पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए आरोपियों ने फहीम को वहीं रस्सी से बांध दिया.

पुलिस ने दर्ज किया चोरी का मुकदमा

इसके बाद मंदिर से हरमोनियम और ढोलक चुराने का आरोप लगाकर ग्रामीणों को एकत्र किया. गांव वालों की सूचना पर अलीगंज थाने के रात्रि प्रभारी सूरजपाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. वह घायल को भीड़ से बचा कर थाने ले आए. इसके बाद पुलिस ने तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया. हालांकि, आरोपियों का कहना है कि वह मंदिर से चोरी कर रहा था. ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी.

इस मामले में यह बोले इंस्पेक्टर

इस मामले में अलीगंज थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर में चोरी करने का मामला दर्ज किया जा रहा है. आरोपी फहीम पुत्र शकील को जल्द ही जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि वह तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं. इस मामले में रात्रि अधिकारी सुरजपाल का कहना है कि शराब पीने के बाद झगड़ा हो गया था. इसके बाद पिटाई की. इसके बाद मंदिर में चोरी का आरोप लगाकर हंगामा किया. उसको बंधक बनाकर उसके पास मंदिर का हारमोनियम, और ढोलक लाकर रख दिया. सुबह दूसरे मामले में जेल गए. इसके बाद सही जानकारी हुई.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version