आगरा. थाना ट्रांस यमुना के कालिंदी विहार में ट्रेड फेयर का आयोजन हो रहा है. जिसमें मंगलवार रात को एक परिवार झूला झूलने के लिए गया था. इस दौरान झूला झूलने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि मेले में ही जमकर मारपीट होने लगी. वहीं एक अन्य परिवार भी मेले में मौजूद था उस परिवार के एक व्यक्ति ने जब मारपीट का वीडियो बनाना शुरू किया तो दबंग लोग इसे गाली देने लगे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो अर्जुन चौहान पुत्र श्याम सिंह चौहान बसेरा कॉलोनी नगला रामबल और उसकी पत्नी व बच्चों के साथ दबंगों ने मारपीट की और मोबाइल छीन लिया. वहीं सोशल मीडिया पर मारपीट का 14 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने पीड़ित अर्जुन की तरफ से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी मेले में दुकानदार और ग्राहकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था.
जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल से 10 मई तक थाना ट्रांस यमुना के कालिंदी विहार क्षेत्र में ट्रेड फेयर का आयोजन हो रहा है. इसमें काफी दुकान है और तमाम झूले लगे हुए हैं. रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग यहां अपने परिवार के साथ खरीदारी करने व झूले झूलने आते हैं. मंगलवार देर रात को एक परिवार मेले में पहुंचा था उनके साथ कुछ दबंगों ने मारपीट की. वहीं मौके पर मौजूद दूसरे परिवार के अर्जुन चौहान ने जब मारपीट का वीडियो बनाना शुरू किया तो दबंग उसे गाली गलौज देर करने लगे. अर्जुन ने जब इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने अर्जुन उसकी पत्नी रश्मि और 14 वर्षीय पुत्र रौनक के साथ मारपीट की. जिसकी वजह से अर्जुन और उसके परिवार को काफी चोटें आई. वहीं अर्जुन का मोबाइल भी आरोपियों द्वारा छीन लिया गया.
Also Read: मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ रेल खंड पर अचानक 24 ट्रेन कैंसिल, 4 ट्रेनों का बदला रूट, देर से चलाई जाएंगी 8 गाड़ियां
वहीं अब सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 14 सेकंड के इस वीडियो में आरोपी दबंग कुछ लोगों को जमीन पर डालकर लाठी डंडे और लातों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में एक युवक को आरोपी युवक द्वारा थप्पड़ मारे जा रहे हैं. पीड़ित युवक के कपड़े भी पूरी तरह से फटे हुए हैं. पीड़ित अर्जुन ने बताया कि हमने इसकी शिकायत थाना ट्रांस यमुना में मुकदमा दर्ज कराया है. थाना प्रभारी ट्रांस यमुना आनंद प्रकाश का कहना है कि मारपीट के मामले में पीड़ित की तरफ से मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.