16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में होली खेलने के दौरान मारपीट, घटना के बाद संवेदनशील इलाकों में तनाव, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

अलीगढ़ के संवेदनशील इलाके से होली खेलने के दौरान मारपीट करने का लाइव वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि होली खेलने के दौरान पुलिस की मौजूदगी में ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए.

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर होली खेलने के दौरान संवेदनशील इलाके में मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि होली खेलने के दौरान पुलिस की मौजूदगी में ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान शराब के नशे में होली खेलने वाले लोग भी पुलिस का खौफ भूलकर मारपीट करते नजर आए. घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के संवेदनशील इलाका सब्जी मंडी चौराहे का है. इस दौरान एसपी सिटी और एडीएम सिटी मौके पर पहुंच गए. हालांकि इलाके में शांति है और फोर्स तैनात की गई है.

भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

बताया जा रहा है कि थाना कोतवाली ऊपरकोट इलाके के अतिसंवेदनशील सब्जी मंडी चौराहे पर होली खेलने को लेकर आपस में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि एक दूसरे के ऊपर रंग लगाने और पानी डालने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि यह मारपीट में बदल गया. हालांकि, विवाद को बढ़ते देख वहां मौजूद पुलिस लोगों को समझाने लगी और होली के त्योहार को सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की. वहीं पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आपस के झगड़े को शांतिपूर्ण ढंग से रफा-दफा किया गया. हालांकि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

मारपीट का वीडियो वायरल

इस घटना को लेकर एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि होली खेलने को लेकर सब्जी मंडी चौराहे पर दो पक्षों में विवाद हो गया. वहीं मौके पर दोनों पक्षों को अलग किया गया. होली के इस हुड़दंग में बड़ी घटना हो सकती थी. लेकिन मौके पर पुलिस फोर्स दोनों पक्षों को अलग करने में जुट गई. होली के हुड़दंग के बीच मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सब्जी मंडी चौराहे पर होली खेला जा रहा था. इसी दौरान एक ही समुदाय के दो लोगों के बीच लड़ाई झगड़ा हो गया.

Also Read: UP News: इंग्लैंड के कैंब्रिज विवि के चुनाव में गोरखपुर के छात्र ने लहराया परचम, बनें छात्र संघ के अध्यक्ष
बीच बचाओ के जरिए विवाद खत्म किया गया

अलीगढ़ के सिटी एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि बीच बचाओ के जरिए यह विवाद खत्म किया गया. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और होली का त्योहार फिर से खुशी पूर्वक खेला जा रहा है. उन्होंने बताया कि जैसे ही झगड़ा शुरू हुआ. वैसे ही पुलिस पहुंच गई और बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया. आपस में लड़ाई झगड़े का मामला था. दोनों पक्षों को बैठाकर बात की गई है. मौके पर शांति है और दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है. हालांकि पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं कि गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें