हजारीबाग के चौपारण में मुखिया के विजय जुलूस के दौरान मारपीट, एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
हजारीबाग के चौपारण स्थित पड़रिया पंचायत क्षेत्र में मुखिया के विजय जुलूस के दौरान मारपीट मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इससे गुस्साए लोगों ने नेशनल हाइवे-2 को जाम कर दिया. लोगों ने मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
Jharkhand News: हजारीबाग जिले के चौपारण स्थित ग्राम पंचायत पड़रिया में नव निर्वाचित मुखिया पप्पू रजक के विजय जुलूस में 19 मई की देर रात मारपीट हो गई. घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये, गंभीर रूप से घायल विरेन्द्र सिंह की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान रांची में हो गया. अन्य घायलों में सुनील सिंह, राजेश सिंह, लवकेश सिंह एवं सुमन कुमार सिंह का इलाज चल रहा है. मौत की खबर मिलते ही विरेन्द्र सिंह के परिजनों ने मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर केंदुआमोड के पास नेशनल हाइवे-2 को जाम कर दिया. इस मामले में थाना में चार आवेदन दिये गये हैं.
क्या है मामला
पहला आवेदन सुनील कुमार रजक द्वारा थाना में दिया गया है. आवेदन में कहा गया कि पप्पू रजक पड़रिया पंचायत से मुखिया निर्वाचित हुए हैं. उनका विजय जुलूस निकाला था. जुलूस शांतिपूर्वक पंचायत के विभिन्न गांवों से होकर कंकरोल होकर गुजर चुका था. डीजे के धुन पर लोग नाच रहे थे. इसी बीच कंकरोला में बलकिशुन यादव के घर पास जुलूस पहुंचा ही था कि बलकिशुन यादव, मुकेश यादव, उपेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, पवन यादव, गोलू यादव, सुधीर यादव, विक्रम यादव, विरेन्द्र यादव महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जाति सूचक शब्द से गाली-गलौज करने लगे.
सुमन कुमार सिंह ने दिया दूसरा आवेदन
वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से दिये सुमन कुमार सिंह ने थाना में आवेदन दिया है. इस आवेदन में कहा गया कि मुखिया के विजय जुलूस में विरेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, राजेश सिंह, लवकेश सिंह एवं सुमन सिंह सहित कई लोग शामिल थे. जुलूस अन्य गांवों से होकर कंकरोला से गुजर रहा था. हम लोग जुलूस के पीछे-पीछे चल रहे थे. इसी बीच बलकिशुन यादव, मुकेश यादव, उपेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, विक्रम यादव, तापेश्वर यादव, पवन यादव, विरेन्द्र यादव, उमेश यादव, गोलू यादव सहित अन्य लोग हाथों में लोहे का रड और लाठी से हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे. घटना में कई लोग घायल हो गए. वहीं, विरेन्द्र सिंह को गंभीर चोट लगी. जिसका रांची में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
तीसरे और चौथे आवेदन में लगाए आरोप
इसके अलावा टिनी देवी ने तीसरा आवेदन दिया. आवेदन में कहा कि मुखिया पप्पू रजक के इशारे पर मंटू सिंह, गौतम सिंह, सुनील सिंह, सुमन सिंह, राजेश सिंह, सोनू सिंह, राज कुमार सिंह, सन्नी सिंह एवं मुखिया पप्पू रजक मेरे चहारदीवारी को फांद कर घर के बाहर खड़ी गाड़ी का क्षतिग्रस्त कर दिया एवं घर में घुस कर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया है. वहीं, चौथे आवेदन देते हुए बलकिशुन यादव ने कहा कि विजय जुलूस उनके घर से होकर गुजर रहा था. लोग डीजे पर नाच रहे थे. इसी बीच सुनील सिंह, गौतम सिंह, राज कुमार सिंह, उदय सिंह, सूचित सिंह, राजेश सिंह, लवकेश सिंह, अमित सिंह, विजय सिंह, अजय सिंह और मुखिया पप्पू रजक उनके घर में घुसकर बलकिशुन यादव को खोजने लगे. कहने लगे बलकिशुन नेता बनता है. कहां है उसे खोज रहे हैं. इस बीच महिलाओं द्वारा विरोध करने पर उक्त लोगों ने महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया.
विधायक उमा शंकर अकेला पहुंचे ककरौला
घटना की सूचना पाते ही पुलिस ककरौला गांव पहुंची. पुलिस द्वारा मामले को शांत करने का प्रयास किया गया. तब तक बात काफी बढ़ चुकी थी. इधर, घटना के बाद विधायक उमा शंकर अकेला अपने समर्थकों साथ ककरौला पहुंचे. उसके बाद वे समर्थकों के साथ मुखिया सहित अन्य लोगों द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना पर बैठ गये.
आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की
विधायक श्री अकेला ने कहा कि महिलाओं से ऐसी हरकत करने वालों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करें. उनके साथ नव निर्वाचित जीप सदस्य रवि शंकर अकेला, रामफल सिंह, नागेंद्र कुशवाह, बलकिशुन यादव, बालमुकुंद यादव, सुखदेव यादव, बीरबल साव, अशोक सिंह, मनोज सिंह सहित कई लोग शामिल थे.
आश्रित को मुआवजा देने की मांग को लेकर NH-2 जाम
इधर, इस घटना के विरोध में नेशनल हाइवे-2 को जाम कर रहे लोग आश्रित को मुआवजा देने की मांग की. साथ ही विधायक और पुलिस प्रशासन को भी बुलाने की मांग की थी. जाम की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गयी. वहीं, जाम के कारण सैंकड़ों गाड़ियां फंसी हुई है.
रिपोर्ट : अजय ठाकुर, चौपारण, हजारीबाग.