FIH Hockey men’s World Cup 2023: एफआईएच हॉकी मेन्स वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. ओडिशा के भुवनेश्वर में वर्ल्ड कप का पहला मैच अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. शुक्रवार को पूल ए के पहले मैच में अर्जेंटीना ने 1-0 से जीत दर्ज की. इस मैच में टीम के लिए एकमात्र गोल कैसेला माइको ने दागा. वहीं दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को 8-0 से हराया. ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत से ही मैच में अपना दबदबा बनाये रखा और फ्रांस को एक बार भी गोल करने मौका नहीं दिया. मैच के हाफ टाइम तक ऑस्ट्रेलिया ने चार गोल दाग दिये थे.
अर्जेंटीना ने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराकर अपने वर्ल्ड कप अभियान की विजयी शुरुआत की. पहले दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका. रियो ओलंपिक 2016 की चैम्पियन अर्जेंटीना के लिये 42वें मिनट में केसला मेइको ने गोल दागा. पहले क्वार्टर में दक्षिण अफ्रीका ने लगातार हमला बोला, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सकी. दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने मजबूती से वापसी करते हुए लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर बनाये लेकिन गोल नहीं हो सका. हाफ टाइम के बाद दक्षिण अफ्रीका को भी पेनल्टी कॉर्नर मिला जो बेकार गया. अब अर्जेंटीना का सामना 16 जनवरी को दुनिया की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया से होगा जबकि दक्षिण अफ्रीका की टक्कर फ्रांस से होगी.
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने हॉकी वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में फ्रांस को 8-0 के बड़े अंतर से हराकर अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की है. ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत से ही मैच में अपना दबदबा बनाये रखा और फ्रांस को एक बार भी गोल करने मौका नहीं दिया. मैच के हाफ टाइम तक ऑस्ट्रेलिया ने चार गोल दाग दिये थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रेग टॉम ने 8वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलायी. ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रेग टॉम और हेवर्ड जेरेमी ने 3-3 गोल दागे. जबकि विकम टॉम और ओगिल्वी फ्लिन ने 1-1 गोल करने में सफल रहे.
Also Read: IND vs SL: टीम इंडिया को छोड़ बेंगलुरु लौटे कोच राहुल द्रविड़, जानिए क्या है मामला?
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप का तीसरा मुकाबला इंग्लैंड और वेल्स के बीच राउरकेला में खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया भी आज ही टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी. भारत का सामना स्पेन से शाम 7 बजे होगा. यह मैच राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेला जाएगा.