Loading election data...

Hockey World Cup 2023 Points Table: भारत और इंग्लैंड के बीच मैच ड्रॉ, जानिए प्वॉइंट्स टेबल का हाल

FIH Hockey World Cup 2023, Points Table: रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ. दोनों टीमों को इस मैच में 12 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन दोनों टीमें इसे गोल में तब्दील करने में कामयाब नहीं हो सकी.

By Sanjeet Kumar | January 16, 2023 9:51 AM
an image

FIH Hockey World Cup 2023, Points Table: एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी. भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ. दोनों टीमों को इस मैच में 12 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी. इससे पहले भारत ने अपने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से हराया था, लेकिन इस मैच में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. फिलहाल, इस मैच के ड्रॉ होने के बाद भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के 4-4 प्वॉइंट्स हैं.

भारत और इंग्लैंड के 4-4 प्वॉइंट्स

भारत ने हॉकी वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से हराया था. जबकि इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में वेल्स के खिलाफ 8-0 से बड़ी दर्ज की थी. भारत और इंग्लैंड, वेल्स और स्पेन के साथ पूल-डी में है. फिलहाल, भारत और इंग्लैंड दोनों के 2 मैच खत्म होने के बाद 4-4 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन इंग्लैंड की टीम बेहतर गोल डिफरेंस के कारण प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं स्पेन वेल्स के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज कर तीसरे स्थान पर है. जबकि लगातार दूसरी से वेल्स की टीम आखिरी स्थान पर पहुंच गई है. भारतीय टीम अब अपना आखिरी ग्रुप मैच वेल्स के खिलाफ खेलेगी. वहीं, इंग्लैंड का अपने आखिरी मैच में स्पेन के सामने होगा.

Hockey world cup 2023 points table: भारत और इंग्लैंड के बीच मैच ड्रॉ, जानिए प्वॉइंट्स टेबल का हाल 2
दोनों टीमों ने गंवाये कई मौके

वहीं भारत-इंग्लैंड मैच की बात करें तो इंग्लैंड को मैच की शुरूआत से ही गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन इंग्लिश टीम इन मौकों को गोल में तब्दील नहीं कर पाई. इस मैच की शुरूआत में इंग्लैंड की टीम ने काफी आक्रामक खेल दिखाया. इ्ंग्लैंड टीम को लगातार मौके भी मिले, लेकिन अंग्रेज टीम मौकों को भुनाने में असफल रही. वहीं, इस मैच में दोनों टीमों को 12 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन कोई टीम गोल नहीं कर सकी. इससे पहले भारत और इंग्लैंड की हॉकी टीमें कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आमने-सामने हुई थी. दोनों टीमों के बीच वह 4-4 की बराबरी पर छूटा था.

Also Read: India vs England Hockey World Cup Highlights: इंग्लैंड को भारतीय टीम ने दी कड़ी टक्कर, ड्रॉ रहा मैच
Exit mobile version