20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hockey World Cup 2023: गाड़ी की चाबी और मोबाइल के अलावा कुछ भी स्टेडियम में नहीं ले जा सकेंगे दर्शक

FIH Hockey Men's World Cup 2023: विश्व स्तरीय आयोजन के लिए राउरकेला पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. स्टेडियम के पास वाहनों को पार्क करने के लिए 6 पार्किंग स्थल बनाये गये. लोगों के मदद के लिए 'मे आइ हेल्प यू' हेल्प डेस्क भी बनाया गाय है.

FIH Hockey Men’s World Cup 2023: एफआइच मेंस हॉकी वर्ल्ड कप 2023 शुक्रवार से राउरकेला व भुवनेश्वर की मेजबानी में शुरू हो रहा है. इस विश्व स्तरीय आयोजन के लिए राउरकेला पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. गुरुवार को राउरकेला एसपी मुकेश कुमार भामू ने प्रेसवार्ता में बताया कि हॉकी वर्ल्ड कप को लेकर शहर में 56 प्लाटून पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. साथ ही दो एसपी रैंक के अफसर नियाेजित रहेंगे. इसके साथ ही 11 एडिशनल एसपी, 21 डीएसपी, 52 इंस्पेक्टर, 340 एसआइ और एएसआइ भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. वहीं, दर्शक केवल अपनी गाड़ी की चाबी और मोबाइल ही लेकर बिरसा मुंडा स्टेडियम में प्रवेश कर पायेंगे.

लोग आसानी से पहुंच सकेंगे स्टेडियम

एसपी मुकेश कुमार भामू ने बताया कि हॉकी वर्ल्ड कप का खेल देखने आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो, इसके लिए आसान रूट मैप तैयार किया गया है. रूट मैप सोशल मीडिया पर भी जारी किया गया है, जिससे बाहर से आनेवाले दर्शकों को कोई असुविधा न हो. इसके साथ ही एंबुलेंस, फायर तथा अन्य इमरजेंसी सुविधाओं को लेकर जगह-जगह पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाये गये हैं. उन्होंने दर्शकों से अपील की कि खेल देखने आने वक्त हेलमेट को अपने वाहनों में ही रखकर आएं तथा साथ में किसी तरह का कोई बैग, सिक्का और पानी की बोतल स्टेडियम के अंदर न लाएं. स्टेडियम के अंदर पीने के पानी के लिए बहुत बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं. ऐसी किसी भी चीज को अंदर न लें जाएं, जो मेटल डिटेक्टर में डिटेक्ट हो जाये. केवल अपनी गाड़ी की चाबी और मोबाइल ही लेकर स्टेडियम के अंदर जाएं.


‘मे आइ हेल्प यू’ हेल्प डेस्क से लोग ले सकेंगे मदद

इसके अलावा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में भी कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. मे आइ हेल्प यू हेल्प डेस्क से भी लोग मदद ले सकेंगे. होटल तथा ऑटो यूनियनों को हॉकी के नाम पर किसी भी व्यक्ति से ज्यादा पैसे नहीं लेने के लिए कहा गया है. ऑटो स्टैंड में रेट चार्ट लगाये जायेंगे. साथ ही राज्य के बॉर्डर पर भी चेक पोस्ट बनाये गये हैं. खास कर एयरपोर्ट और स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है. स्टेडियम के पास 6 पार्किंग स्थल बनाये गये हैं. शहर में मो बस सुविधा भी शुरू कर दी गयी है, जिससे सफर कर लोग स्टेडियम आ सकते हैं. एसपी ने छेंड काॅलोनी के निवासियों से भी अनुरोध किया गया है कि स्टेडियम से करीब एक किलोमीटर के दायरे में अपने वाहन न लाकर पैदल स्टेडियम तक आएं. उन्होंने शहरवासियों से हॉकी वर्ल्ड कप के सफल आयोजन में सहयोग की अपील की है.

Also Read: Hockey World Cup 2023: हॉकी विश्व कप के लिए रेलवे की सौगात, भुवनेश्वर-राउरकेला चलेगी दो नयी विशेष ट्रेन
दो घंटे पहले खुलेगा स्टेडियम का गेट

एसपी ने बताया कि स्टेडियम में प्रवेश करने का गेट मैच से 2 घंटे पहले खोला जायेगा. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. लगभग 90 फीसदी जगह पर सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी. दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी वॉलिंटियर तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग बना रहेगा, ताकि उन्हें कहीं भी किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

इस तरह पहुंचे स्टेडियम

हॉकी वर्ल्ड कप के मैच देखने के लिए झारसुगड़ा, सुंदरगढ़, बिरमित्रपुर की ओर से आने वाले लोग नये ब्राह्मणी ब्रिज से होकर बालू घाट चौक से हॉकी चौक होते हुए हनुमान वाटिका चौक पहुंचेंगे. वहां से अलग-अलग गेट के लिए लेन बदल जायेगा और उन्हें उसी लेन के हिसाब से टिकट के अनुसार गेट पर जाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें