FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर की शुरुआत रांची में हो चुकी है. पहला मुकाबला जर्मनी और चिली के बीच खेला गया. जर्मनी ने चिली को 3-0 से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की.
मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के खेल मंत्री हफीजुल हसन स्टेडियम में मौजूद थे. उन्होंने मैच से पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच के बाद खिलाड़ियों को ट्रॉफी दी.
जर्मनी को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इसको सही साबित करते हुए टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और शुरुआत से ही चिली पर दबाव बनाए रखा. टीम ने पहले ही क्वार्टर में दो गोल की बढ़त हासिल कर ली.
विश्व में पांचवें नंबर की टीम जर्मनी ने पूल बी के शुरुआती मैच में सेलिन ओरुज (7वें मिनट), जेटे फ्लेस्कट्ज (10वें) और लिसा नोल्टे (38वें) के गोल की मदद से दुनिया की 14वें नंबर की टीम चिली पर आसान जीत दर्ज की.
जर्मनी ने उम्मीद के अनुरूप आक्रामक शुरुआत की और मैच में अधिकतर समय अपना दबदबा बनाए रखा. चिली की टीम टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाई. कई बार चिली ने गोल का प्रयास किया लेकिन जर्मन डिफेंडरों ने उन्हें रोक दिया.
जर्मनी ने दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया. ओरुज ने हालांकि जल्द ही दूसरे पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल दिया. इसके तीन मिनट बाद फ्लेस्कट्ज ने मैदानी गोल दागा.
इसके बाद चिली ने भी दो पेनल्टी कार्नर हासिल किए, लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा पाया. नोल्टे ने 38वें मिनट में मैदानी गोल करके जर्मनी की जीत सुनिश्चित कर दी. जबकि, चिली की टीम एक भी गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी. जर्मनी का अगला मुकाबला जापान से कल होगा.
मैच के बाद जर्मनी की कप्तान ने कहा कि यह मैच हमने जीत लिया है, लेकिन हमने कई गलतियां की. हम अपनी गलतियों को सुधारेंगे और अगले मैच में और अधिक दमदार तरीके से उतरेंगे. हमारे पास और गोल करने के मौके थे, जिसे हमने गंवा दिया.
चिली की अनानिन्स डोमेसिया ने कहा कि हमने अपने पिछले मुकाबलों की तुलना में ये मैच ज्यादा बेहतर खेला. हमारे पास गोल के बहुत मौके थे लेकिन हम उनमें कामयाब नहीं हो पाए. लेकिन हमने कई गोल होने से रोका भी. अब हमारा ध्यान कल के मैच पर है.