FIH Hockey Olympic Qualifiers 2024: इटली को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची इंडिया

भारतीयम महिला टीम ने रांची में चल रहे एफआईएच महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 में ईटली को 5-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जर्मनी से होगा. भारत की ओर से पहला गोल पहले ही मिनट में उदिता ने दागा.

By Vaibhaw Vikram | January 17, 2024 11:16 AM

FIH Hockey Olympic Qualifiers 2024: इटली को हराकर सेमीफाइनल में पहुँची इंडिया | Prabhat Khabar

झारखंड की राजधानी रांची में चल रहे एफआईएच महिला हॉकी कवालीफायर में इटली को 5-1 से हराकर भारत ने शान से सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अब भारत का मुकाबला गुरुवार को जर्मनी से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में जापान की भिड़ंत अमेरिका से होगी. भारत ने मैच के पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और उदिता ने उसे गोल में बदलकर टीम को बढ़त दिला दी. इसके बाद भारत ने भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. भारत की बेटियों ने आज कमाल का प्रदर्शन किया और अधिकतर समय गेंद अपने कब्जे में रखी. भारत ने इटली को एक भी पेनल्टी कॉर्नर बनाने का मौका नहीं दिया.

Next Article

Exit mobile version