FIH Hockey Pro League: राउरकेला, अंतरराष्ट्रीय हॉकी टीमें अगले महीने एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-23 के साथ राउरकेला लौट रही है. भारत के लिए लीग के घरेलू खेल पिछले अक्टूबर में प्रतिष्ठित कलिंगा स्टेडियम में शुरू हुए थे. अब इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का यह चरण हॉकी के नव-निर्मित मुकुट राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में होगा. जहां भारत, ऑस्ट्रेलिया और विश्व चैंपियंस जर्मनी के बीच मुकाबला होगा. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने कहा कि ‘ओडिशा में अंतरराष्ट्रीय हॉकी का वापस आना बहुत सुखद है.’
रविवार 26 फरवरी को हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने घोषणा करते हुए कहा, ‘एफआईएच ओडिशा मेंस हॉकी वर्ल्ड कप-2023 भुवनेश्वर-राउरकेला की सफलता के बाद, एफआईएच हॉकी प्रो लीग के लिए ओडिशा में अंतरराष्ट्रीय हॉकी का वापस आना बहुत अच्छा है. बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम के साथ, हम शानदार अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं. प्रशंसक मैच देखने के अनुभव का आनंद लेंगे. टीमें अत्याधुनिक सुविधाओं पर वापस आकर खुश होंगी. मैं राउरकेला में भाग लेने वाली टीमों का फिर से स्वागत करता हूं.’
एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-23 के लिए वेस्ट स्टैंड के टिकट की कीमत 500 रुपये है, जबकि ईस्ट स्टैंड के टिकट की कीमत 400 रुपये और उत्तर और दक्षिण के टिकट की कीमत 200 रुपये है. ऑस्ट्रेलिया बनाम जर्मनी के मैचों के लिए, वेस्ट स्टैंड के टिकट की कीमत 500 रुपये, ईस्ट स्टैंड के टिकट की कीमत है 200 रुपये और नॉर्थ एंड साउथ स्टैंड के टिकट की कीमत 100 रुपये है.
Also Read: Hockey World Cup 2023: चैंपियन जर्मनी की जीत पर भारतीय फैंस ने खूब मनाया जश्न, देखें PHOTOS
राउरकेला छह मैचों की मेजबानी करेगा, जहां तीन टीमें एक-दूसरे से दो बार खेलेंगी. 10 मार्च को भारत पहले मैच में जर्मनी से भिड़ेगा. 11 मार्च को जर्मनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. 12 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे, 13 मार्च को भारत दूसरी बार जर्मनी के खिलाफ खेलेगा. 14 मार्च को स्पॉट लाइट जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया पर होगी और राउरकेला में फाइनल मैच 15 मार्च को होगा, सभी मैच शाम सात बजे खेले जायेंगे.
भारत के घरेलू मैचों के साथ-साथ जर्मनी बनाम ऑस्ट्रेलिया डबल-हेडर मैचों के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री सोमवार, 27 फरवरी को 12 बजे आइएसटी से www.ticketgenie.in पर शुरू होगी.