21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIH Hockey Pro League: नीदरलैंड से हारने के बाद भारत ने की धमाकेदार वापसी, अर्जेंटीना को 3-0 से दी मात

Indian Hockey Team: भारतीय हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग में गुरुवार को रियो ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. तीसरे क्वार्टर में किये गए दो गोलों के दम पर भारतीय टीम ने एकतरफा मुकाबले में अर्जेंटीना को 3-0 से हराकर जीत की राह पर वापसी की.

FIH Hockey Pro League: मेजबान नीदरलैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने गुरुवार को एकतरफा मुकाबले में रियो ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 3-0 से हराकर एफआईएच प्रो लीग में जीत की राह पर धमाकेदार वापसी की. पिछले मैच में एक गोल की बढ़त बनाने के बाद भारत को नीदरलैंड के हाथों 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस जीत के बाद भारत ने फिर से प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.

भारत ने फिर से शीर्ष स्थान पर किया कब्जा

भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 33वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किया. इसके छह मिनट बाद अमित रोहिदास ने एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. अभिषेक ने 59वें मिनट में तीसरा गोल दागा जो फील्ड गोल था. इस जीत के बाद भारत 14 मैचों में 27 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि ब्रिटेन के 12 मैचों में 26 अंक हैं. भारत को अब अगले मैच में शनिवार को फिर नीदरलैंड से खेलना है.


पहले क्वार्टर में नहीं हो सका एक भी गोल

पहले क्वार्टर की शुरुआत में अर्जेंटीना की टीम आक्रामक अंदाज में नजर आई. ओलंपिक चैंपियन ने भारत को तीसरे मिनट में ही डी में डिफेंड करते हुए गलतियां करने के लिए मजबूर कर दिया, जिसके चलते एक पेनल्टी कार्नर हो गया, लेकिन टीम मौके का ज्यादा फायदा नहीं उठा सकी. भारत ने गेंद पर कब्जा जमाते हुए तेजी से पलटवार किया और अभिषेक ने एक शानदार शॉट लिया, लेकिन गेंद चौकी से जा टकराई. अर्जेंटीना अपने हमले में खतरनाक दिख रहा था, लेकिन अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश के दो शानदार बचावों से भारत का डिफेंस मजबूत बना रहा.

तीसरे क्वार्टर में हरमप्रीत और अमित ने किया गोल

पहले क्वार्टर में किसी भी टीम के गोल नहीं होने के बाद दूसरे क्वार्टर की शुरुआत भारत ने सकारात्मक शुरुआत करते हुए दबाव बनाए रखा. युवा स्ट्राइकर कार्थी सेल्वम, अभिषेक और सुखजीत सिंह ने बारी-बारी से फील्ड गोल करने के मौके बनाए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, जबकि अर्जेंटीना ने कृष्ण पाठक को पोस्ट पर व्यस्त रखा. उन्होंने सर्कल में कुछ मजबूत हमले किए लेकिन पाठक ने कुछ तेज बचाव करना जारी रखा. वहीं तीसरे क्वार्टर में तीन मिनट से भी कम समय में भारत ने अपना पहला पीसी गोल किया. हरमनप्रीत सिंह ने स्कोर करने के लिए एक सटीक ड्रैग-फ्लिक को अंजाम दिया. इसके बाद 39वें मिनट में अमित रोहिदास ने शानदार पीसी से भारत को 2-0 बढ़त दिला दी.

Also Read: WTC Final: रोहित-विराट ने किया निराश, बड़े मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर फ्लॉप, टीम इंडिया पर फॉलोआल का खतरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें