Loading election data...

2023 Men’s FIH Hockey World Cup: 5000 बॉल और पांच टन रेत से बनायी 105 फीट की हॉकी स्टिक

ओडिशा के कलाकार एल ईश्वर राव ने विश्व कप में भाग ले रही सभी टीमों को शुभकामना देने के लिए 750 मिलीलीटर की एक बोतल के भीतर हॉकी स्टिक और गेंद की लघु कलाकृति बनायी है. विश्व कप भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 जनवरी से 29 जनवरी तक खेला जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2023 8:13 AM

ओडिशा में 13 जनवरी से पुरुष विश्व कप हॉकी शुरू हो रहा है. इसे लेकर पूरे राज्य में उत्साह है. इस बीच रेत कलाकार पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने कटक में महानदी के तट पर दुनिया की सबसे लंबी 105 फीट की हॉकी स्टिक बनायी है. इसमें उन्होंने 5000 हॉकी गेंदों और पांच टन से अधिक रेत का उपयोग किया है. इसमें राउरकेला में नवनिर्मित बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम को भी प्रदर्शित किया गया है. इसे बनाने में दो दिन लगे. सुदर्शन पटनायक ने कहा कि विश्व कप को लेकर ओडिशा में शहर से लेकर गांव तक में उत्सव का माहौल है. हर ओर जश्न का माहौल है. सभी के स्वागत के लिए कुछ अनूठा बनाना चाहते थे.

750 मिली की बोतल में हॉकी स्टिक और गेंद की कलाकृति

ओडिशा के कलाकार एल ईश्वर राव ने विश्व कप में भाग ले रही सभी टीमों को शुभकामना देने के लिए 750 मिलीलीटर की एक बोतल के भीतर हॉकी स्टिक और गेंद की लघु कलाकृति बनायी है. विश्व कप भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 जनवरी से 29 जनवरी तक खेला जायेगा. उन्होंने इस मॉडल को तैयार करने के लिए चाक, कांच और चमकीले कागज का इस्तेमाल किया है. इससे पहले उन्होंने विश्व कप हॉकी की प्रतिकृति भी बनायी थी. राव ने कहा कि पेंसिल की नोंक से उन्हें यह कलाकृति उकेरने में 10 दिन का समय लगा. विश्व कप हॉकी हमारे प्रदेश में दूसरी बार हो रही है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. मैं सभी 16 टीमों को अपनी कला के जरिये शुभकामना देना चाहता हूं. राव पिछले 25 साल से इस कला पर काम कर रहे हैं.

आखिरकार हॉकी के रंग में रंगा राउरकेला रेलवे स्टेशन

राउरकेला रेलवे स्टेशन में हॉकी विश्वकप-2023 को लेकर आयोजन से ठीक पहले काफी हद तक हॉकी के रंग में रंगने की कोशिश हुई. देर से काम शुरू होने के कारण बहुत ज्यादा काम नहीं हो पाया, लेकिन कुछ तब्दीलियां नजर आ रही हैं. प्लेटफॉर्म संख्या 1 से 2 में जानेवाले फुट ओवरब्रिज को हॉकी के रंग में रंगा गया है. वहीं, इसी प्लेटफॉर्म के एक किनारे पर बगीचा भी बनाया गया है. वहीं, एक झांकी भी बनायी गयी है. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने तैयारियों पर सवाल उठाये थे, जिसके बाद आनन-फानन में कुछ काम किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version