Hockey World Cup 2023: क्रॉसओवर मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण हार्दिक सिंह हुए बाहर
Hockey World Cup 2023: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रॉसओवर मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के स्टार मिड-फील्डर हार्दिक सिंह चोट के कारण बाहर हो गए हैं. उनकी जगह राज कुमार पाल को टीम में शामिल किया गया है.
FIH Hockey Men’s World Cup 2023: हॉकी वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (22 जनवरी) को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में क्रॉसओवर मैच खेला जाना है. वहीं मैच से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के स्टार मिड-फील्डर हार्दिक सिंह चोट के कारण बाहर हो गए हैं. उनकी जगह राज कुमार पाल को टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि भारत अपने अंतिम मैच में वेल्स को 4-2 से हराकर तीन मैचों के बाद सात अंक लेकर पूल डी में दूसरे स्थान पर है. भारत अब क्वॉर्टर फाइनल के लिए रविवार को क्रॉसओवर में पूल डी में तीसरे स्थान पर रही न्यूजीलैंड से भिड़ेगा.
हॉकी वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक
भारतीय मिड-फील्डर हार्दिक सिंह हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण हॉकी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह राज कुमार पाल को रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया गया. हार्दिक पिछले मैच में चोट लगी थी. बता दें कि पूल डी के अंतिम मैच में वेल्स के खिलाफ 4-2 से संघर्षपूर्ण जीत के बाद भी भारत सीधे क्वार्टर फाइनल में क्वालिफाइ नहीं कर सका. हालांकि भारत के पास अब भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का मौका है. उसे अंतिम आठ में खेलने के लिए ‘क्रॉस-ओवर’ मैच में न्यूजीलैंड को हराना होगा.
Indian mid-fielder Hardik Singh (in file pic) ruled out of #HockeyWorldCup 2023 due to a hamstring injury. Raj Kumar Pal named as a replacement. pic.twitter.com/CiZbt0r1EC
— ANI (@ANI) January 21, 2023
न्यूजीलैंड को क्रॉसओवर में हराया तो क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम से भिड़ेगा भारत
मेजबान भारत अगर रविवार को भुवनेश्वर में होनेवाले क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो फिर एफआइएच हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में उसका सामना मौजूदा चैंपियन बेल्जियम से होगा. बिरसा मुंडा स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गये पूल बी के मैच में बेल्जियम ने जापान को 7-1 से करारी शिकस्त देकर अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी.
Also Read: IND vs NZ: क्या दूसरे वनडे में रोहित शर्मा देंगे Umran Malik को मौका? जानिए कैसी हो सकती है संभावित प्लेइंग XI
भारतीय टीम स्क्वॉड
पीआर श्रीजेश, कृष्णा पाठक, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीप, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह, राजकुमार पाल और जुगराज सिंह.