22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hockey World Cup: आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत, क्वार्टरफाइनल के लिए हर हाल में जीतना होगा मैच, लाइव डिटेल्स

IND vs NZ Hockey WC Crossover Match: हॉकी वर्ल्ड कप में आज भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा. दोनों टीमों के बीच यह क्रॉसओवर मुकाबला भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा. क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में यह मैच जीतना होगा.

FIH Hockey World Cup IND vs NZ: ओडिशा में जारी एफआईएच पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में आज क्रॉसओवर मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम के पास क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने का यह आखिरी मौका है. अपने अंतिम पूल में वेल्स के खिलाफ  4-2 से जीत के बावजूद भारतीय टीम को सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह नहीं मिल पाई थी. भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रॉसओवर मुकाबला नॉक आउट की तरह होगा. जिसमें जीतने वाली टीम को क्वार्टरफाइनल में जगह मिलेगी और हारने वाली टीम के पास 9वें से 12वें स्थान के लिए भिड़ने का विकल्प रह जाएगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

भारत को हॉकी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड को हर हाल में हराना होगा. भारत अभी विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर जबकि न्यूजीलैंड 12वें स्थान पर है. न्यूजीलैंड की टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. ऐसे में कलिंगा स्टेडियम में होने वाले मैच में भारतीय टीम जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरूआत करेगी. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 44 हॉकी मैच खेले गए हैं. इनमें 24 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड के हिस्से 15 मैच आए हैं. वहीं 5 मैच ड्रॉ रहे हैं. आखिरी बार दोनों टीमें पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में इसी मैदान पर FIH प्रो लीग में भिड़ी थीं. भारत ने तब न्यूजीलैंड को दो मैचों में 4-3 और 7-4 से हराया था. हालांकि न्यूजीलैंड को कड़ी चुनौती पेश करने वाली टीम माना जाता है.

वर्ल्ड कप में भारत का अबतक रहा है शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में अब तक शानदार किया है. भारत ने अपना पहला मैच स्पेन के खिलाफ 2-0 से जीता था. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ मैच खेला था. तीसरे मैच में भारत ने वेल्स के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज की थी. वह 7 अंकों के साथ अपने पूल-डी में दूसरे पायदान पर रही. गोल अंतर कम होने की वजह से वह पहला स्थान हासिल नहीं कर सकी थी. वहीं, न्यूजीलैंड को अपने पूल में नीदरलैंड और मलेशिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उसे एकमात्र जीत चिली जैसी कमजोर टीम के खिलाफ हासिल हुई थी. अपने पूल में वह तीसरे पायदान पर रही थी. अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीत लेती है तो क्वार्टरफाइनल में उसका सामना बेल्जियम से होगा.

Also Read: हॉकी झारखंड के महासचिव की भविष्यवाणी, ‘भारत जीतेगा वर्ल्ड कप, दोहरायेगा 1975 का इतिहास’
कब और कहां देखें मुकाबला?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह क्रॉसओवर मुकाबला आज (22 जनवरी) भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एसडी और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एचडी पर किया जाएगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar एप पर उपलब्ध रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें