22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIH Pro League: हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारत ने ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम को 5-1 से रौंदा

India vs Belgium: एफआईएच प्रो लीग में अपने यूरोपीय चरण में लगातार हार के बाद भारतीय हॉकी टीम ने शुक्रवार को शाानदार वापसी की. भारतीय टीम बदला चुकता करने के इरादे से मैदान में उतरी और ओलंपिक चैम्पियन बेल्जियम को 5-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया.

FIH Pro League: कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारतीय हॉकी टीम ने शुक्रवार को लंदन में ओलंपिक चैम्पियन बेल्जियम को 5-1 से हराकर उलटफेर करते हुए एफआईएच प्रो लीग में अपने यूरोपीय चरण में लगातार हार के बाद शाानदार वापसी की. मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद ने मैच के दूसरे ही मिनट में भारत को बढ़त दिला दी और फिर हरमनप्रीत (20वें और 30वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल दाग दिए. अमित रोहिदास (29वें मिनट) और दिलप्रीत सिंह (60वें मिनट) ने भारत के लिए अन्य दो गोल किए. बेल्जियम के लिए चौथे क्वार्टर में विलियम घिसलेन (46वें मिनट) ने गोल किया.

भारत ने बेल्जियम को हराकर किया बड़ा उलटफेर

भारतीय टीम प्रो लीग अंक तालिका में शीर्ष टीम के तौर पर यूरोप पहुंची थी. लेकिन यूरोपीय चरण के शुरुआती मैच में 26 मई को बेल्जियम से 1-2 से हार गयी और फिर अगले दिन उसे ब्रिटेन से 2-4 से पराजय झेलनी पड़ी. भारतीय टीम बदला चुकता करने के इरादे से मैदान में उतरी और उसने शानदार शुरूआत की और दूसरे ही मिनट में मैदानी गोल कर दिया जिससे मुकाबले की लय तय हो गयी. गुरजंत सिंह ने बायीं ओर से शॉट लगाकर विवेक को गोल करने में मदद की. भारत इस गोल के बाद गेंद पर दबदबा बनाया और आक्रामकता अख्तियार की. उन्होंने बेल्जियम की रक्षात्मक पंक्ति पर दबाव बढ़ा दिया जिससे अनुभवी इमैनुअल स्टोकब्रोक्स ने गलती की और भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला.

हरमनप्रीत ने किया कमाल

हालांकि, टीम इस मौके का फायदा नहीं उठा सकी लेकिन 20वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर पर सफलता हासिल की जब हरमनप्रीत ने इसे गोल में बदला. भारत ने 2-0 की बढ़त के बाद नैसर्गिक खेल दिखाया और गेंद पर दबदबा बनाते हुए बेल्जियम की रक्षापंक्ति को बिखेरना जारी रखा. राजकुमार पाल ने गेंद 29वें मिनट में मंदीप सिंह की ओर की जिस पर इस खिलाड़ी ने शॉट लगाने के बजाय इसे अमित रोहिदास को पास कर दिया जिन्होंने इसे गोल में बदलकर टीम को 3-0 से आगे कर दिया. भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला और हरमनप्रीत ने रिबाउंड पर आसानी से गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया.

हाफ टाइम में बेल्जियम की टीम बैकफुट पर

हाफ टाइम तक भारत की मजबूत बढ़त को देखते हुए बेल्जियम की टीम बैकफुट पर आ गयी और उसने प्रतिद्वंद्वी टीम के डिफेंस में सेंध लगाते हुए तीसरे क्वार्टर के शुरु में लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये. पर पीआर श्रीजेश ने शानदार गोलकीपिंग करते हुए इन्हें विफल किया. चौथे क्वार्टर में बेल्जियम ने विलियम घिसलान के 46वें मिनट में मैदानी गोल से एकमात्र गोल किया. भारत ने आक्रामक हॉकी खेलना जारी रखते हुए 60वें मिनट में दिलप्रीत सिंह की बदौलत पांचवां गोल दागा और इस प्रो लीग सत्र के विदेशी मैचों में पहली जीत दर्ज की. अब भारत का सामना शनिवार को फिर ब्रिटेन से होगा.

Also Read: Men’s Hockey Junior Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता गोल्ड, हॉकी इंडिया ने की इनामों की बारिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें