18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIH Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को लगातार दूसरे मैच में धोया, प्वाइंट टेबल में टॉप पर कब्जा

Indian women hockey team washes China भारतीय टीम ने चीन के डिफेंस पर दबाव डाला जिसका फायदा टीम को तीसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के रूप में मिला. गुरजीत कौर ने इसे गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिलाई.

भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग (FIH Hockey Pro League) में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को चीन को 2-1 से हराया. चीन के खिलाफ भारत की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले सोमवार को भारत ने चीन को 7-1 से हराया था. चीन को हराकर भारत प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया.

भारत ने चीन के खिलाफ दिखाया आक्रामक खेल

भारतीय टीम सोमवार को हुए मैच की तरह इस मुकाबले में अधिक गोल तो नहीं कर सकी लेकिन टीम ने दिखाया कि वे बिना धैर्य खोए आक्रामक हॉकी खेलने में सक्षम हैं. चीन की टीम को अनुभव की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ा. इसके अलावा पहले हाफ में चीन की टीम गेंद को अधिक समय अपने कब्जे में नहीं रख सकी, उसके पास सटीक नहीं थे और डिफेंस भी कमजोर नजर आया. दूसरी तरफ भारत ने मैच की तेज शुरुआत की और आक्रामक खेल दिखाया.

गुरजीत कौर का बेहतरीन प्रदर्शन

भारतीय टीम ने चीन के डिफेंस पर दबाव डाला जिसका फायदा टीम को तीसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के रूप में मिला. गुरजीत कौर ने इसे गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिलाई. चीन की टीम भाग्यशाली रही कि पहले क्वार्टर के बाद अधिक अंतर से नहीं पिछड़ रही थी. भारत ने कई मौके बनाए लेकिन यह तो उसके खिलाड़ियों के निशाने गोल से दूर रहे या फिर वे चीन की गोलकीपर वू सुरोंग को छकाने में नाकाम रहे. दूसरे हाफ में चीन ने वापसी की और डिफेंस में बेहतर खेल दिया. भारत को चीन के आक्रमण को विफल करने में परेशानी हो रही थी. भारतीय डिफेंस की गलती का फायदा उठाकर वैंग शुमिन ने गोलकीपर सविता को पछाड़कर चीन को 1-1 से बराबरी दिलाई. भारत को इसके बाद कई पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम इन्हें गोल में बदलने में नाकाम रही.

चौथे क्वार्टर में भारत ने किया हमना तेज

अंतिम क्वार्टर में भारत ने हमले तेज किए. मोनिका ने आक्रमण की जिम्मेदारी संभाली. भारत को तुरंत ही इसका फायदा पेनल्टी कॉर्नर के रूप में मिला लेकिन दीप ग्रेस एक्का इसे गोल में नहीं बदल सकी. गुरजीत ने हालांकि एक और पेनल्टी कॉर्नर पर चीन की गोलकीपर वु सुरोंग को पछाड़कर भारत को 2-1 से आगे किया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ.

भारत के प्रदर्शन से मुख्य कोच यानेक शोपमैन खुश

भारत के मुख्य कोच यानेक शोपमैन हालांकि निराश होंगे कि 33 बार चीन के सर्कल में प्रवेश करने के बावजूद भारतीय टीम गोल की तरफ सिर्फ छह शॉट लगा पाई. मोनिका को मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. उन्होंने कहा, चीन के खिलाफ दो मैच में हमारे प्रदर्शन से मैं काफी खुश हूं. पिछले ओलंपिक की तरह एक इकाई के रूप में खेलना शानदार रहा. हम पूरी स्वतंत्रता के साथ खेल रह हैं और इसका पूरा लुत्फ उठा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें