FIH World Cup: फिटनेस हासिल करने में नाकाम रानी रामपाल को भारत की महिला हॉकी टीम में नहीं मिली जगह

एफआईएच वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम का ऐलान हो गया है. रानी रामपाल को फिटनेस की वजह पर टीम में जगह नहीं मिल पायी है. रानी रामपाल की जगह गोलकीपर सविता पुनिया को टीम का कप्तान बनाया गया है. टीम अपना पहला मुकाबला तीन जुलाई को खेलेगी.

By Agency | June 21, 2022 10:36 PM

पूर्ण फिटनेस हासिल करने में नाकाम करिश्माई स्ट्राइकर और पूर्व कप्तान रानी रामपाल को मंगलवार को हॉकी इंडिया द्वारा घोषित भारत की 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम में जगह नहीं मिली जो अगले महीने एफआईएच विश्व कप में हिस्सा लेगी. गोलकीपर सविता पूनिया भारतीय टीम की अगुआई करेंगी. टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारतीय टीम के चौथे स्थान पर रहने के दौरान टीम की कप्तान रही रानी को पैर की मांसपेशियों की चोट से उबरने के बाद बेल्जियम और नीदरलैंड के खिलाफ हाल में एफआईएच प्रो लीग मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था.

रानी टोक्यो ओलिंपिक में हुई थीं चोटिल 

वह चोट के कारण टोक्यो खेलों के बाद से बाहर थी. टीम की हिस्सा होने के बावजूद रानी प्रो लीग के यूरोपीय चरण के दौरान शुरुआती चार मैच में नहीं खेली जिससे उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठने लगे और अंतत: उन्होंने विश्व कप के लिए जाने वाली टीम में जगह गंवा दी. रानी को जगह नहीं मिलने के बाद टीम में और कोई हैरानी भरा नाम नहीं है और भारत ने परखे हुए खिलाड़ियों को मौका दिया है.

Also Read: रानी रामपाल के गोल से भारतीय महिला हॉकी टीम ने स्पेन को 3-2 से हराया
सविता पुनिया होगी टीम की कप्तान

हाल के एफआईएच प्रो लीग मुकाबलों में भारतीय टीम का हिस्सा रही डिफेंडर इशिका चौधरी और अक्षता अबासो ढेकाले, मिडफील्डर बलजीत कौर और स्ट्राइकर संगीता कुमारी को भी टीम में जगह नहीं मिली है. नीदरलैंड और स्पेन एक से 17 जुलाई तक विश्व कप की संयुक्त मेजबानी करेंगे. दीप ग्रेस एक्का टीम की उप कप्तान बनी रहेंगी. भारत को पूल बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और चीन के साथ रखा गया है.

भारत का पहला मुकाबला इंग्लैंड से 

टीम अपना पहला मैच तीन जुलाई को इंग्लैंड से खेलेगी जिसके खिलाफ उसने तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक का मुकाबला गंवाया था. लंदन में पिछले विश्व कप में भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड के खिलाफ शूट आउट में हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय कोच यानेक शॉपमैन ने कहा कि हमने विश्व कप के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम चुकी है. यह अनुभवी और युवा प्रतिभा का मिश्रण है जिन्होंने एफआईएच प्रो लीग में शीर्ष टीम के खिलाफ मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन किया.

Also Read: ब्रिटेन से मिली हार ने खिलाड़ियों का तोड़ा दिल, हार के बाद मैदान पर ही फूट-फूट कर रोने लगीं सविता पूनिया

उन्होंने कहा कि चोट से पूरी तरह उबर पाने में नाकाम रही रानी के अलावा तोक्यो ओलंपिक अभियान का हिस्सा रही सभी खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है जबकि ज्योति और सोनिका को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया. पूल बी के मुकाबले स्पेन में खेले जायेंगे.

टीम इस प्रकार है

गोलकीपर : सविता (कप्तान), बिचु देवी खरीबाम.

डिफेंडर : दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता.

मिडफील्डर : निशा, सुशीला चानू पुखरामबम, मोनिका, नेहा, ज्योति, नवजोत कौर, सोनिका, सलीमा टेटे.

फॉरवर्ड : वंदना कटारिया, लालरेम्सियामी, नवनीत कौर, शर्मिला देवी.

वैकल्पिक खिलाड़ी : अक्षता अबासो ढेकाले, संगीता कुमारी.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version