17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिजी से शादी का सपना लेकर मेरठ आया इंजीनियर पहुंचा हवालात, युवती के परिजन राजी होने के बाद मुकरे

फिजी देश निवासी कंप्यूटर इंजीनियर को मेरठ की एक युवती से विवाह करने उसके गांव पहुंच गया. लेकिन शादी होना तो दूर वह यहां बड़ी मुसीबत में फंस गया है.

Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ में फिजी का कंप्यूटर इंजीनियर बुधवार को गर्लफ्रेंड से शादी करने पहुंचा. यहां युवती के परिजनों शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस युवक के पासपोर्ट, वीजा सहित दस्तावेज की जांच कर रही है. युवक कैसे मेरठ पहुंचा और यहां युवती से कैसे उसकी बातचीत हुई है.

दरअसल, मेरठ के रसूलपुर धौलड़ी की रहने वाली युवती से फिजी के रहने वाले सैयद फजल का सोशल मीडिया पर मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों में चैटिंग के जरिए मीठी-मीठी बातचीत शुरू हुई. फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का ठान लिया. बाद में युवती ने शादी को लेकर अपने घर में बातचीत की. युवती के परिजन राजी हो गए. युवती ने यह बात फजल को बताई. फजल ने शादी की तैयारी शुरू कर दी.

इसके बाद बुधवार को फजल युवती की घर पहुंचा. जहां युवक को देखकर परिजन भड़क गए. वह शादी से इंकार कर दिए. उन्होंने युवक को वापस लौट जाने के लिए कहा. मगर, युवक बार-बार युवती को देख रहा था. वह एक बार युवती से बातचीत करना चाहता था. उसने युवती के परिजनों से अंतिम बार बातचीत करने की बात कही. जिसके बाद परिजन युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दिए. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया.

सोशल मीडिया पर हुई थी दोनों की दोस्ती

पुलिस को सैयद फजल ने बताया कि वह मुरादाबाद की कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. लंबे समय से युवती से ऑनलाइन बातचीत होती थी. चैटिंग पर युवती ने निकाह की बात कही थी. युवती ने बताया था कि परिजन निकाह के लिए राजी हो गए है. तुम शादी की तैयारी कर आ जाओ.

पहली पत्नी छोड़कर चली गई

सैयद फजल को उसकी पत्नी कुछ महीने पहले छोड़कर चली गई थी. सैयद फजल ने कंपनी में काम कर रहे स्टाफ से अपनी दोबारा शादी करने की बात कही. तो इस कंपनी में कार्यरत रसूलपुर धौलडी निवासी ने गांव के ही एक परिवार से सैयद फजल का संपर्क करवा दिया. सीओ सरधना ने बताया फिजी युवक को हिरासत में ले लिया गया है. युवक के वीजे के बारे में जानकारी ली जा रही है. शादी का मामला भी सामने आया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मेरठ में छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, ग्रामीणों ने कर दी आरोपी की धुनाई

मेरठ में छात्रा को सरेराह अगवा कर उससे दुष्कर्म का प्रयास करने की घटना सामने आई है. जहां 9वीं के छात्रा को एक युवक ने बहाने से जबरन थ्रीव्हीलर में खींचकर बैठाया. बाद में जंगल ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया. छात्रा के शोर मचाने पर वहां गांववाले पहुंचे और छात्रा को बचाया. साथ ही ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर पिटाई कर दी. आरोपी की हालत गंभीर है. छात्रा के पिता ने तहरीर दी है.

थ्री व्हीलर में खींचकर जंगल ले गया

दरअसल, मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में नवीं कक्षा की छात्रा बुधवार को स्कूल से छुट्टी के बाद पैदल घर लौट रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में रहने वाली एक 13 साल की बच्ची गांव के पास ही स्कूल जाती है. बच्ची पैदल आती-जाती है. बुधवार को दोपहर के समय छुट्टी के बाद जब छात्रा पैदल घर वापस लौट रही थी तो पड़ोसी गांव का ही एक युवक उसे थ्री व्हीलर में ले जाने के बहाने जंगल में ले गया और उससे दुष्कर्म का प्रयास किया. जब छात्रा ने शोर मचाया तो जंगलों में कम कर रहे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी को दबोच लिया. इस मामले में छात्रा के पिता ने थाने पर तहरीर दी है.

ग्रामीणों ने आरोपी को जमकर पीटा

ग्रामीणों को देखकर आरोपी भागने लगा. उसने सभी को तमंचा भी दिखाया. तभी दूसरे तरफ से आकर गांववालों ने उसे दबोच लिया. उसकी जमकर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची खरखौदा पुलिस ने गंभीर हालत में आरोपी को सीएचसी में भर्ती कराया लेकिन, हालत चिंताजनक होने के कारण उसे मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित पुत्र सलेख चंद निवासी सेतकुआं बताया है. थाना प्रभारी राजीव कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है। घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें