धनबाद : आठ लेन के रिवाइज एस्टीमेट की फाइल कैबिनेट पहुंच गयी है. कैबिनेट से एप्रूवल मिलने के बाद आठ लेन का काम कर रही दोनों कंपनियां शिवालय कंस्ट्रक्शन व त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के साथ रिवाइज एस्टीमेट पर करार होगा. इससे आठ लेन का यूटिलिटी शिफ्टिंग, रोड फर्नीचर तथा अधूरा नाला व सड़क का काम पूरा हो जायेगा. दोनों कंपनियों को चार बार एक्सटेंशन मिल चुका है. 31 दिसंबर तक काम पूरा करने की डेडलाइन है. ऐसी स्थिति में इन कंपनियों को पांचवीं बार भी एक्सटेंशन मिलना तय है.
15 दिनों से बंद है काम : 40 करोड़ के रिवाइज एस्टीमेट पर करार नहीं होने के कारण 15 दिनों से दोनों कंपनियां शिवालय कंस्ट्रक्शन व त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन ने काम बंद कर दिया है. संवेदक रिवाइज एस्टीमेट को कैबिनेट से एप्रूवल मिलने के बाद काम शुरू करने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि आठ लेन प्रोजेक्ट में काफी पैसा फंसा हुआ है. ऐसे में आगे काम करना संभव नहीं है.
बताते चलें कि आठ लेन सड़क निर्माण का टेंडर 332 करोड़ रुपये में दिया गया था. बाद में सामान के दाम बढ़ने और यूटिलिटी शिफ्टिंग के कुछ नये कार्य जोड़े जाने के कारण खर्च बढ़ गया. इस कारण जुडको ने अतिरिक्त 85 करोड़ का एस्टीमेट बनाया, पर उसे अब तक सरकार का अनुमोदन नहीं मिल पाया है. हालांकि कैबिनेट में फाइल पहुंच गयी है. इससे उम्मीद जतायी जा रही है कि जो अधूरा काम है, उसे अगले दो माह में पूरा कर लिया जायेगा.
40 लाख के चलते आठ लेन सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइट का विद्युत कनेक्शन नहीं हो पा रहा है. रिवाइज एस्टीमेट में विद्युत संयोजन भी शामिल है. स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से आये दिन आठ लेन सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं.
Also Read: धनबाद : घने कोहरे से ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित