Varanasi News: हिन्दू धर्म को सबसे ज्यादा नुकसान सिनेमा पहुंचा रहा है. हिंदी फिल्मों में ब्राह्मण को गरीब और राजपूतों को शराबी दिखाया जाता है. ये बातें फिल्म अभिनेता गजेन्द्र चौहान ने रुद्राक्ष सभागार में आयोजित संस्कृति संसद के तीसरे दिन के ‘कला-संस्कृति के आवरण में परोसी जा रही विकृति’ विषयक सत्र में कही.
रुद्राक्ष सभागार में संस्कृति संसद में समापन सत्र में ‘महाभारत’ में धर्मराज युधिष्ठिर का रोल करने वाले गजेंद्र चौहान ने कहा कि हिन्दू धर्म एवं संस्कृति को हानि पहुंचाने के लिए बनाई जा रही फिल्में एक योजना का भाग हैं. इन फिल्मों का बहिष्कार करके हमें अपना विरोध जताना होगा तथा फिल्मों पर आर्थिक चोट पहुंचानी होगी.
संस्कृति संसद 2021 – वाराणसी pic.twitter.com/fUPbi8CyFn
— Gajendra Chauhan (@Gajjusay) November 15, 2021
फिल्म अभिनेता गजेन्द्र चौहान ने कहा कि जैसे फिल्मों में ब्राह्मण को नौकर और राजपूतों को हमेशा शराबी के रूप में प्रस्तुत किया जाता है, यह भारतीय संस्कृति को विकृत करने का प्रयास है. फिल्म जगत में जो हिन्दू धर्म पर प्रहार कर रहे हैं, उन्हें रोकने के लिए हमें उनकी ऐसी फिल्मों को नकारना है और ऐसी फिल्मों को देखना नहीं है.
Also Read: काशी संस्कृति संसद: सलमान खुर्शीद की किताब पर नाराजगी, वक्ताओं ने कहा- हिंदू धर्म हमलावर नहीं
गजेंद्र चौहान ने कहा कि जो पैसे हम हिन्दू संस्कृति विरोधी फिल्मों को देखने में बर्बाद कर रहे हैं, उस पैसों को हम गरीबों में दान कर दें तो वह हमारे लिए ज्यादा बेहतर रहेगा.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी