PHOTOS: सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में हुई है फिल्म ‘Animal’ की शूटिंग, यहां देखें आलीशान घर की इनसाइड PICS

Saif Pataudi Palace: क्या आप जानते हैं कि रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की शूटिंग अभिनेता सैफ अली खान के पैलेस पटौदी में हुई है. सैफ के पटौदी पैलेस किसी लग्जरी आशियाना से कम नहीं है. हम आपको इस आर्टिकल में दिखाएंगे सैफ के पटौदी पैलेस की खूबसूरत तस्वीरें.

By Shweta Pandey | December 7, 2023 1:59 PM
undefined
Photos: सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में हुई है फिल्म 'animal' की शूटिंग, यहां देखें आलीशान घर की इनसाइड pics 7

Saif Pataudi Palace: क्या आप जानते हैं कि रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की शूटिंग अभिनेता सैफ अली खान के पैलेस पटौदी में हुई है. सैफ के पटौदी पैलेस किसी लग्जरी आशियाना से कम नहीं है. हम आपको इस आर्टिकल में दिखाएंगे सैफ के पटौदी पैलेस की खूबसूरत तस्वीरें.

Photos: सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में हुई है फिल्म 'animal' की शूटिंग, यहां देखें आलीशान घर की इनसाइड pics 8

दरअसल सैफ अली खान के पटौदी पैलेस को 800 करोड़ में बनाया गया है. इस पैलेस में करीब 150 कमरे हैं. जिसमें एक से बढ़कर एक लग्जरी चीजें भी आपको मिल जाएंगी.

Also Read: PHOTOS: इस बार क्रिसमस की पार्टी करें साउथ इंडिया में, ये हैं घूमने की 3 बेस्ट जगहें
Photos: सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में हुई है फिल्म 'animal' की शूटिंग, यहां देखें आलीशान घर की इनसाइड pics 9

पटौदी पैलेस में क्या-क्या है

बात कर रहे हैं पटौदी पैलेस की सुविधाओं की तो इसमें एक बड़ा स्विमिंग पूल, कुछ कृषि क्षेत्र और एक अस्तबल है. इसके अलावा इस पैलेस में लगभग 150 कमरे भी हैं, जिनमें शयनकक्ष, बेडरूम, ड्राइंग रूम जैसी आलिशान चीजें हैं.

Photos: सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में हुई है फिल्म 'animal' की शूटिंग, यहां देखें आलीशान घर की इनसाइड pics 10
क्या है पटौदी पैलेस का इतिहास

गौरतलब है कि पटौदी पैलेस को साल 1930 के दशक में पटौदी के आखिरी शासक नवाब इफ्तिखार द्वारा बनवाया था.

Also Read: Christmas 2023: एक नहीं बल्कि 12 दिन तक मनाया जाता है क्रिसमस, जानें क्या है इन बारह दिनों का महत्व
Photos: सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में हुई है फिल्म 'animal' की शूटिंग, यहां देखें आलीशान घर की इनसाइड pics 11

बता दें कि नवाब इफ्तिखार, सैफ अली खान के दादा थे. इस पैलेस में पटौदी परिवार ही रहा करता था, हालांकि बाद में सभी लोग मुंबई शिफ्ट हो गए.

Photos: सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में हुई है फिल्म 'animal' की शूटिंग, यहां देखें आलीशान घर की इनसाइड pics 12
अक्सर पटौदी पैलेस आते हैं सैफ

बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान अपने फैमिली के साथ अक्सर पटौदी पैलेस आया करते हैं. सैफ अली खान का यह घर 800 करोड़ रुपए की लागत में बना है. एनिमल फिल्म में जो अनिल कपूर का बंगला दिखाया गया है, वह सैफ के पटौदी पैलेस का है.

Also Read: Christmas Day 2023: क्रिसमस को यादगार बनाने के लिए भारत के इन जगहों पर घूमने का बना सकते हैं प्लान, देखें LIST
Exit mobile version