12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माता कमल किशोर मिश्रा को पुलिस ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार, पत्नी को कार से टक्कर मारने का है आरोप

फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा को अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कमल ने अपनी पत्नी को कार से टक्कर मारी थी, जिसमें उन्हें गहरी चोट आई थी. उनकी पत्नी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया था.

Kamal Kishor Mishra: हिंदी फिल्म ‘देहाती डिस्को’ के निर्माता कमल किशोर मिश्रा को लेकर नया अपडेट आया है. कमल को पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. उनकी पत्नी ने आरोप लगाया था कि कमल ने उन्हें कार से टक्कर मारी थी. पुलिस ने बुधवार को बताया था कि ये घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था. फुटेज में कार से टक्कर लगने के बाद वो जमीन पर गिरते दिखी थी. उनके खिलाफ उनकी पत्नी ने मामला दर्ज कराया था. पूछताछ के बाद अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

कमल किशोर मिश्रा को पूछताछ के बाद पुलिस ने किया गिरप्तार

अंबोली पुलिस के अनुसार, फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ अंबोली थाने में आईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत अपनी पत्नी को कार से मारने का मामला दर्ज किया गया है. उनका दावा है कि घटना के बाद उन्हें सिर में चोट लगी थी. आगे की जांच जारी है. वहीं, फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ उनकी पत्नी द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद बृहस्पतिवार को मुंबई के एक थाने में उन्हें घर से पूछताछ के लिए लाया गया था.

जानें क्या है पूरा मामला

कमल किशोर मिश्रा की पत्नी ने आरोप लगाया है कि फिल्म निर्माता ने उन्हें कार से टक्कर मारी थी. अधिकारी ने बताया कि यह कथित घटना 19 अक्टूबर को अंधेरी (पश्चिम) में दंपती के अपार्टमेंट की पार्किंग में हुई थी, जब मिश्रा की पत्नी ने उन्हें कार में एक अन्य महिला के साथ देखा था. जिसके बाद कमल ने कार चलाते हुए अपनी पत्नी को टक्कर मार दी. इसमें उनकी पत्नी को सिर, पैर और हाथ में चोट आई.

Also Read: Indian Idol 13: कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देने के बाद अमित कुमार फिर पहुंचे शो में, तारीफ में कही ये बात

कौन है कमल किशोर मिश्रा?

कमल किशोर मिश्रा फिल्म निर्माण से पहले एक ठेकेदार के रूप में काम करते थे. उन्होंने शर्माजी की लग गई, भूतियापा, फ्लैट नंबर 420, देहाती डिस्को, खल्ली बल्ली जैसी फिल्में बनाई है. उनकी देहाती डिस्को ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. डांस फिल्म को वरुण धवन का सपोर्ट मिला था. टाइगर श्रॉफ इसके पोस्टर लॉन्च में मौजूद थे.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें