फिल्म निर्माता संदीप सिंह को फेसबुक पर किसी ने जान से मारने की धमकी दी है. संदीप सिंह ने मुंबई पुलिस से इसकी शिकायत भी की है. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक संदीप को फेसबुक पर धमकी देने वाले ने कहा है कि जिस तरह से लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गयी थी, ठीक उसी तरह से उनकी भी हत्या कर दी जाएगी.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक संदीप सिंह की शिकायत के आधार पर उपनगर अंधेरी के अंबोली थाने में बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. अधिकारी ने कहा, ‘‘संदीप सिंह को सोमवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर जान से मारने की धमकी मिली. धमकी में अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि संदीप सिंह को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह मारा जाएगा.”
अंबोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक बंदोपंत बंसोडे ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, “हमने निर्माता संदीप सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया है और फेसबुक उपयोगकर्ता की डिटेल्स निकलवाने की कोशिश कर रहे हैं. शिकायतकर्ता को आरोपी व्यक्ति का पता नहीं है. यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि धमकी जारी करने के पीछे क्या मकसद है. अपराधी का पता लगाने के लिए साइबर पुलिस की भी मदद ली है. जांच जारी है.”
अंबोली थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच में पुलिस की साइबर शाखा भी मदद कर रही है. लोकप्रिय पंजाबी गायक एवं कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की मई में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस बीच, संदीप सिंह के प्रवक्ता दीपक साहू ने पुष्टि की कि निर्माता को फेसबुक मैसेंजर पर जान से मारने की धमकी मिली है. दीपक साहू ने कहा कि निर्माता उस व्यक्ति के बारे में नहीं जानते जिसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. अंबोली पुलिस ने यह जानने के बाद सिंह के आरोप की जांच शुरू की कि उनकी अगली फिल्म विनायक दामोदर सावरकर स्वतंत्रता सेनानी के जीवन पर आधारित है. क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है.
Also Read: सलमान खान के वकील को मिली जान से मारने की धमकी ! चेंबर के बाहर लटका मिला पत्र
संदीप सिंह ‘सरबजीत’, ‘अलीगढ़’, ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ और ‘झुंड’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. अब वह स्वतंत्रता सेनानी वी डी सावरकर और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित फिल्म का निर्माण कर रहे हैं.