बीरभूम (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी. बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना के रविंद्रपल्ली स्थित स्टेट बैंक में मंगलवार सुबह बैंक के खुलते ही ग्राहक बन कर छह डकैत हथियार के साथ पहुंचे और बैंक अधिकारियों को बाथरूम में बंद कर दो बैग में कैश और गहने आदि लेकर फिल्मी अंदाज में बैंक से लेकर निकल गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
फिल्मी अंदाज में बैंक डकैती
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह दस बजे के करीब बैंक खुलते ही स्टेट बैंक में फिल्मी अंदाज में डकैती की घटना घटी है. आज कुछ लोग ग्राहक बनकर बैंक में घुसे. बैंक के अधिकारियों को हथियार दिखाकर जबरन शौचालय में धकेल दिया. फिर बदमाश लूटपाट शुरू कर फरार हो गए. डीएसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. बैंक के उच्च अधिकारियों को सूचना दी गयी है. सूत्रों ने बताया कि छह लोग ग्राहक के वेश में बैंक में दाखिल हुए. फिर उन्होंने दोनों बैंक अधिकारियों के सिर पर तमंचा तान कर धमकाया. बैंक कर्मचारियों तथा अधिकारियों को शौचालय में बंद कर लूट पाट की. उन्होंने दो थैलों में नकदी और जेवर तिजोरी से निकाल कर लेकर भाग गए. जाते समय बैंक में लगी सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी लेकर मौके से फरार हो गए.
Also Read: पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर 13 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक
करीब 30 लाख की लूट
बैंक अधिकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डकैतों ने करीब 15 मिनट तक लूटपाट की. अभी तक कितने रुपयों और गहनों की लूट हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. बैंक डकैती की सूचना मिलने पर डीएसपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. जिला पुलिस अधीक्षक राज नारायण मुखोपाध्याय भी मौके पर पहुंचे. शुरुआत में पुलिस ने दावा किया है करीब 30 लाख रुपये नकद और कर्ज के लिए जमा किए गए सोने के आभूषण की लूट हुई है. बैंक अधिकारियों ने बताया कि हिसाब मिलाने के बाद ही स्पष्ट कहा जाएगा.
Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव: नामांकन केंद्रों के एक किमी के दायरे में लगी धारा 144, आयोग ने लिया फैसला