आगरा: दीक्षांत समारोह पदक की फाइनल लिस्ट जारी, मुख्य अतिथि रहेंगे पूर्व अध्यक्ष एमएम सालुंखे

डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय वितरित किए जाने वाले पदक की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रोफेसर डॉक्टर एम एम सोलंखे पूर्व अध्यक्ष एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज मौजूद रहेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2023 1:34 PM

आगरा : डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय वितरित किए जाने वाले पदक की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है. 152 पदक दीक्षांत समारोह में वितरित किए जाएंगे. वहीं दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रोफेसर डॉक्टर एम एम सोलंखे पूर्व अध्यक्ष एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज मौजूद रहेंगे. दीक्षांत समारोह का आयोजन 13 अप्रैल को खंदारी कैंपस के शिवाजी मंडपम में होगा. डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 88 वें दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले पदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए गए थे और 31 मार्च तक इसमें आपत्तियां मांगी गई थी. जिसमें 6 आपत्ती सामने आई थी एक आपत्ति का निस्तारण विश्वविद्यालय तत्काल कर दिया जिसके बाद एक और आपत्ति भी निस्तारित कर दी गई.

संशोधन के बाद जारी की गई फाइनल लिस्ट

वहीं अब आपत्तियों के आधार पर चार पदक पाने वाले अभ्यर्थियों के नाम बदले गए हैं. जिसमें पदक संख्या 110, 111, 114 और 116 के नामों में संशोधन किया गया है. अंतिम सूची में पदक संख्या 110 डॉक्टर वजीर सरीन स्वर्ण पदक अब एसएन मेडिकल कॉलेज के फर्स्ट प्रोफेशन के छात्र आलोक पांडे को मिलेगा. इससे पहले यह पदक एफ एच मेडिकल कॉलेज की भावना सिंह को मिलना था. पदक संख्या 111 डॉक्टर शारदा प्रसाद श्रीवास्तव स्वर्ण पदक अब मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल के छात्र रौनक अग्रवाल को मिलेगा. पहले यह पदक एसएन मेडिकल कॉलेज की ऐश्वर्या राय को मिलना था. इसी तरह से दो अन्य पदक और है जिनके अभ्यर्थियों नाम में संशोधन किया गया है.

प्रोफेसर मानेकराव माधवराव सालुंखे होंगे मुख्य अतिथि

डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के नाम पर राजभवन से संस्तुति मिल गई है. जिसमें एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर मानेकराव माधवराव सालुंखे मुख्य अतिथि के तौर पर आएंगे. प्रोफेसर एमएम सालुंखे का जन्म 1955 में हुआ था. उन्होंने डॉक्टोरल डिग्री ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में वर्ष 1979 में शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर से प्राप्त की. इसी विश्वविद्यालय में 1 वर्ष काम करने के बाद 1980 में उसी यूनिवर्सिटी में बतौर प्रवक्ता पढ़ाना शुरू किया. वह शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर और सेंट्रल यूनिवर्सिटी राजस्थान के कुलपति बने.

रिपोर्ट- राघवेंद्र, आगरा

Also Read: Agra News : हवा की रफ्तार को चीरते हुए निकली वंदे भारत ट्रेन, आगरा कैंट से किया जा रहा तीसरा ट्रायल रन

Next Article

Exit mobile version