18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में आज DAV नेशनल स्पोर्ट्स जोनल लेवल टूर्नामेंट का फाइनल मैच

धनबाद के डीएवी मुनीडीह के क्रीड़ा मैदान में तीन दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स जोनल लेवल फुटबॉल एवं खो-खो टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. आज यानि सोमवार को डीएवी मुनीडीह में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स जोनल लेवल टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा.

धनबाद के डीएवी मुनीडीह के क्रीड़ा मैदान में तीन दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स जोनल लेवल फुटबॉल एवं खो-खो टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. आज यानि सोमवार को डीएवी मुनीडीह में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स जोनल लेवल टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा. वहीं, दूसरे दिन रविवार को खेल का परिणाम इस प्रकार है.

  • खो-खो गर्ल्स : पहले क्वार्टर फाइनल डीएवी सिजुआ, दूसरे में डीएवी उरीमारी, तीसरे में डीएवी गुमला, चौथे क्वार्टर में डीएवी लालपनिया की टीम जीती. वहीं पहले सेमीफाइनल में डीएवी उरीमारी, दूसरे सेमीफाइनल में डीएवी गुमला की टीम जीती. समाचार लिखे जाने तक डीएवी उरीमारी बनाम डीएवी गुमला के बीच फाइनल मैच जारी था.

  • खो-खो बॉयज: पहले सेमीफाइनल में डीएवी गांधीनगर तथा दूसरे सेमीफाइनल में डीएवी मुनीडीह की टीम जीती. समाचार लिखे जाने तक डीएवी मुनीडीह और डीएवी गांधीनगर के बीच फाइनल मैच जारी था.

  • फुटबॉल गर्ल्स फाइनल : डीएवी अलकुसा व डीएवी बरोरा के बीच खेले गये फाइनल मैच में डीएवी अलकुसा की टीम टाई ब्रेकर में जीत गयी.

  • फुटबॉल (बॉयज) : पहले क्वार्टर फाइनल में डीएवी हजारीबाग, दूसरे में डीएवी सरिया, तीसरे में बीआरएल डीएवी और चौथे क्वार्टर फाइनल में डीएवी गोड्डा की टीम जीती. वहीं पहले सेमीफाइनल में डीएवी हजारीबाग ने डीएवी सरिया को पेनाल्टी शूटआउट में हरा दिया. दूसरा सेमीफाइनल बीआरएल डीएवी बनाम डीएवी गोड्डा के बीच खेला जा रहा था.

Also Read: बोकारो के डीएवी सेक्टर 6 में होगा 30वां जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस, 250 बाल वैज्ञानिक होंगे शामिल
डीएवी बरकाकाना ने जीता कबड्डी का खिताब

टाटा डीएवी जामाडोबा में चल रही वॉलीबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को वॉलीबॉल व कबड्डी का सेमीफाइनल हुआ. वॉलीबॉल के बालिका वर्ग डीएवी लोदना ने डीएवी पतरातू को तथा डीएवी स्वांग ने डीएवी भंडारकोला तथा बालक वर्ग में डीएवी स्वांग ने डीएवी खलारी को तथा डीएवी कथारा ने टाटा डीएवी जामाडोबा को हराया.

वहीं, कबड्डी के बालक वर्ग में डीएवी बरकाकाना ने डीएवी गांधीनगर को तथा डीएवी दुग्धा ने डीएवी आरा कुजू तथा बालिका वर्ग में डीएवी बरकाकाना ने डीएवी कोयलानगर तथा डीएवी आरा कुजू ने डीएवी सिजुआ को हराया. बालिका वर्ग के कबड्डी के फाइनल में डीएवी आरा कुजू ने बरकाकाना को पराजित कर विजय हासिल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें