धनबाद जिला में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी तेज हो गयी है. मुख्य समारोह रणधीर वर्मा स्टेडियम गोल्फ ग्राउंड में होगा. यहां उपायुक्त वरुण रंजन झंडोत्तोलन करेंगे. 24 जनवरी को मुख्य समारोह स्थल पर फाइनल रिहर्सल होगा. इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. मंगलवार को गोल्फ ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह की परेड का रिहर्सल हुआ. इसमें जिला पुलिस, जिला सशस्त्र पुलिस बल, जैप, सीआइएसएएफ, भारत स्काउट एंड गाइड के जवान शामिल हुए. गणतंत्र दिवस समारोह में डीसी व एसएसपी एचपी जनार्दनन परेड का निरीक्षण करेंगे व सलामी लेंगे. इसके बाद झांकी निकाली जायेगी. तीन सर्वश्रेष्ठ झांकियों को पुरस्कृत किया जायेगा. परेड में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा बेहतर काम करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा.
डीडीसी ने किया परेड स्थल का निरीक्षण
उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ मुख्य समारोह स्थल गोल्फ ग्राउंड का निरीक्षण किया. उन्होंने आरसीडी डिपार्टमेंट को मैदान का समतलीकरण तेज करने का निर्देश दिया. वही भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पंडाल, स्टेज बैरिकेडिंग आदि की तैयारी जल्द पूरा करने को कहा. वहीं सभी विभागों के पदाधिकारी को तय समय पर झांकी तैयार कर लेने एवं रिहर्सल पूरी करने को कहा. निरीक्षण के दौरान एसडीएम उदय रजक सहित कई अधिकारी मौजूद थे. इससे उप पूर्व विकास आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर सभी विभाग के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की.
बरवाअड्डा में नवनिर्मित संयुक्त प्रशासनिक भवन (समाहरणालय) में पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होगा. यहां उपायुक्त वरुण रंजन झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं कंबाइंड बिल्डिंग में इस बार वन प्रमंडल पदाधिकारी झंडोत्तोलन करेंगे. अब तक यहां डीडीसी झंडोत्तोलन करते थे. इस बार डीडीसी कार्यालय भी नये संयुक्त प्रशासनिक भवन में शिफ्ट हो गया है. इसलिए डीडीसी की जगह डीएफओ झंडोत्तोलन करेंगे. समारोह को लेकर सभी सरकारी भवनों को सजाया जा रहा है.
तीन वर्ष बाद होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस पर तीन वर्ष बाद न्यू टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके लिए कई स्कूलों की टीम चयनित की गयी है.
Also Read: धनबाद : कोचिंग संस्थानों में शिक्षक बन रहे आइआइटी आइएसएम के छात्र