गढ़वा में JMM नेता अयूब मंसूरी हत्या मामले में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, SIT गठित

गढ़वा में JMM नेता अयूब मंसूरी हत्या मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने SIT गठित कर जांच-पड़ताल तेज कर दी है. इधर, राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी मृतक के जनाजे में शिरकत करते कंधा दिये.

By Samir Ranjan | October 21, 2022 6:40 PM

Jharkhand news: गढ़वा के चिनिया में गुरुवार की शाम JMM के केंद्रीय समिति सदस्य सह मुखिया पति अयूब मंसूरी की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक के बड़े भाई यासीन मंसूरी द्वारा चिनिया थाने में दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, अयूब के जनाजे में राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी कंधा देने पहुंचे. इस मामले की जांच के लिए SIT गठित की गयी है.

हत्या के विरोध में चिनिया में दुकानें बंद

मृतक के बड़े भाई यासीन द्वारा पुलिस को दिये आवेदन में आरोप लगाया कि चिनिया निवासी बाल्मिकी गुप्ता एवं सद्दाम अंसारी ने मिलकर उनके भाई को राजनीतिक रंजिश के तहत हत्या की है. आवेदन में दोनों आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर पुलिस से सजा दिलाने की मांग की गयी है. वहीं, इस घटना को लेकर चिनिया में शुक्रवार को काफी आक्रोश देखा गया. सभी व्यवसायियों ने अयूब अंसारी की हत्या के विरोध में अपनी-अपनी दुकानें को बंद रखा. चिनिया से यात्री वाहनों का परिचालन पूरी तरीके से बंद रहा. इस घटना से पूरे चिनिया प्रखंड पूरे दिन मातम छाया रहा. सभी समुदाय के लोगों में शोक की लहर देखी गई.

अयूब के जनाजे में शामिल हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर

दोपहर में जब अयूब का जनाजा निकला, तो उसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जनाजे में सभी समुदाय के लोग शामिल हुए. बाद में रांची से मंत्री सह स्थानीय विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर भी हेलीकॉप्टर से चिनिया पहुंचकर अपना शोक-संवेदना व्यक्त किये और जनाजे को कंधा दिया. साथ ही मंत्री ने अयूब के परिजनों को दो लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया. इधर, अयूब के जनाजे में जिला मुख्यालय गढ़वा सहित पूरे जिले से लोग अयूब को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. जनाजे के दौरान रंका एसडीपीओ सुदर्शन कुमार आस्तिक, रंका इस्पेक्टर रामजी महतो, रंका थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, बंशीधर नगर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी, धुरकी थाना प्रभारी श्रवण कुमार, पिकू कुमार, चिनिया थाना प्रभारी वीरेंद्र हांसदा सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand: गढ़वा में JMM नेता अयूब मंसूरी की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग

इस मामले की SIT करेगी जांच : SDPO

घटना के संबंध में रंका एसडीपीओ सुदर्शन कुमार आस्तिक ने बताया कि मृतक के बड़े भाई द्वारा आवेदन मिला है. आवेदन के आलोक में पुलिस द्वारा मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. घटनास्थल से एक  बाइक को जब्त कर चिनिया थाना लाया गया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पलामू से खोजी कुत्ते से भी मदद ली जा रही है. वहीं, गढ़वा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर SIT की टीम गठित की गई है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

Next Article

Exit mobile version