Loading election data...

Prayagraj News: AAP के प्रयागराज महानगर महासचिव सर्वेश यादव समेत 30 कार्यकर्ताओं पर FIR, जानें क्यों?

आम आदमी पार्टी के प्रयागराज कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की घटना के बाद सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज आरके शर्मा ने लिखित शिकायत थाने में की. इस आधार पर आप के महानगर महासचिव सर्वेश यादव व 30 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2022 2:30 PM

Prayagraj News: आम आदमी पार्टी (आप/AAP) के प्रयागराज महानगर महासचिव सर्वेश यादव समेत 30 कार्यकर्ताओं के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. प्रयागराज में प्रदर्शन, पुतला दहन और पुलिस से नोकझोक करने पर यह कार्रवाई की गई है. एफआइआर चौकी इंचार्ज आरके शर्मा की तहरीर पर लिखी गई है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

आम आदमी पार्टी के प्रयागराज कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की घटना के बाद सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज आरके शर्मा ने लिखित शिकायत थाने में की. इस आधार पर आप के महानगर महासचिव सर्वेश यादव व 30 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.


बिना अनुमति किया विरोध प्रदर्शन

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर पिछले दिनों हुई घटना के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज में प्रदर्शन किया था. सिविल लाइंस में पत्थर गिरजाघर के पास जुटे आप कार्यकर्ताओं ने गुस्‍से का प्रदर्शन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदेश सरकार का पुतला दहन भी किया गया था. पुलिस का आरोप है कि आप कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति विरोध प्रदर्शन किया था. इस वजह से आम जनमानस को परेशानी उठानी पड़ी. रोकने पर पुलिस से भी आप कार्यकर्ताओं ने नोकझोंक करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का काम किया था.

Next Article

Exit mobile version