पाकुड़ : हादसे में बच्ची की मौत मामले में चालक पर एफआइआर

पाकुड़ समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई. विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 16 मामले को विचार-विमर्श हेतु रखा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2024 6:52 AM

पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांचकी के पास गुरुवार को सड़क हादसे में हुई बच्ची की मौत मामले में ऑटो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह कार्रवाई मृतक बच्ची के पिता अजाबुल आजिम के लिखित आवेदन के आधार पर किया गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि ऑटो की चपेट में आने पर बच्ची की हुई मौत मामले में ऑटो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में मृतका के पिता ने चालक पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है.

तीन आवेदकों की नियुक्ति के लिए की गयी अनुशंसा

पाकुड़ समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई. विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 16 मामले को विचार-विमर्श हेतु रखा गया. इसमें 10 मामलों पर विचार-विमर्श किया गया. समिति द्वारा समीक्षा के उपरांत तीन आवेदकों को उनके संबंधित विभाग के अनुकंपा आधारित पर नियुक्ति की अनुशंसा की गयी. शेष सभी मामलों को गहनतापूर्वक जांच कर जिला अनुकंपा समिति की अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त शाहिद अख्तर, जिला स्थापना उप समाहर्ता विकास कुमार त्रिवेदी, जिला कल्याण पदाधिकारी बिजन उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read: पाकुड़ डीसी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

Next Article

Exit mobile version