Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में फिलिस्तीन के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पूर्व जिलाध्यक्ष अन्ने अंसारी के खिलाफ सीबीगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.सीबीगंज थाना के इंस्पेक्टर ने बताया कि विवादित पोस्ट करने वाले अन्ने अंसारी के खिलाफ एक पुलिस कर्मी की तहरीर पर आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. एआईएमआईएम के पूर्व जिलाध्यक्ष अन्ने अंसारी पर फिलिस्तीन और इस्राइल के बीच चल रहे युद्ध को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने का आरोप है. इसके बाद हिंदू संगठन के हिमांशु पटेल ने सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर डीजीपी, यूपी पुलिस, आईजी और बरेली पुलिस को टैग किया. इसके साथ ही चार फोटो भी साझा किए. उन्होंने इस पर लिखा कि बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के विधौलिया निवासी अन्ने सकलैनी अंसारी पर पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट शेयर करने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. सीबीगंज पुलिस माहौल खराब करने पर मेहरबान है. इसी तरह अपराधियों के हौसले बुलंद होते हैं. इसके बाद अफसरों ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. पुलिस ने जांच के बाद आरोली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. हालांकि, एआईएमआईएम के पूर्व जिलाध्यक्ष अन्ने अंसारी ने बताया कि मोबाइल से घर के छोटे बच्चे गेम खेल रहे थे. इसी दौरान मोबाइल पर इधर उधर से आने वाली कोई पोस्ट पड़ गई. उसको जानकारी मिलते ही तुरंत हटा लिया गया था. इसकी पुलिस को जानकारी दे दी गई. वह लम्बे वक्त से एआईएमआईएम से जुड़े हुए हैं.
बरेली में इजराइल और फिलिस्तीन युद्व के समर्थन में सोशल मीडिया पर लगातार भड़काऊ पोस्ट डाली जा रही है.सबसे पहले लखीमपुर खीरी में तैनात एक सिपाही पर विवादित पोस्ट का आरोप था.उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इसके बाद शहर के एक डॉक्टर ने इजराइल के समर्थन में विवादित पोस्ट की थी. उसके खिलाफ भी कार्रवाई हो चुकी है. बरेली के भोजीपुरा, फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर, कैंट और देवरनिया में विवादित पोस्ट करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली