Loading election data...

अमीन को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार करने वाली टीम के दो सदस्यों पर FIR, जेल गए अमीन के भाई ने की शिकायत

एंटी करप्शन की टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते एक अमीन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था] मगर, अब इस मामले में संग्रह अमीन के भाई सर्वेश ने भाई को ट्रैप करने वाली एंटी करप्शन की टीम के दो सदस्य, अमीन मनोज कुमार, और अन्य दो अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले, मारपीट, और धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2023 9:59 PM

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में एंटी करप्शन की टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते एक अमीन को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था.मगर, अब इस मामले में संग्रह अमीन के भाई सर्वेश ने भाई को ट्रैप करने वाली एंटी करप्शन की टीम के दो सदस्य, साथी अमीन मनोज कुमार, और अन्य दो अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले, मारपीट, और धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया है.इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.इससे पहले आरोपी मनोज ने सर्वेश और उसके साथी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.आईजी के निर्देश पर बुधवार को कोतवाली में सदर तहसील के संग्रह अमीन सर्वेश कुमार ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.सर्वेश कुमार ने पुलिस को बताया कि मैं,अमीन सूर्यप्रकाश के साथ 4 अक्टूबर को स्टेशन रोड स्थित श्री कृष्णा भोजनालय में खाना खाने गए थे. यहां अमीन मनोज कुमार यादव एंटी करप्शन टीम के दो सदस्य समेत दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ बैठेकर खाना खा रहे थे.आरोपी उन्हें देखते ही हंसकर बोले आप भी आइए, हमारे जश्न में शामिल हो जाओ.यह देख सर्वेश ने विरोध किया, तो मनोज यादव ने जान से मारने की धमकी दी.बोले,अभी तेरे भाई को जेल भिजवाया है,जल्द तुम भी जेल जाओगे.हमले का आरोप लगाया.इसके साथ ही वीडियो बनाने पर भागने का आरोप लगाया.


कई वर्ष पहले जेल जाने का भी आरोप

कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले सर्वेश ने बताया कि मनोज यादव कई वर्ष पहले थाना भुता बरेली से लूट जैसे संगीन अपराध में जेल जा चुका है. कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानें क्या है मामला

शहर के किला थाना क्षेत्र के पंजाबपुरा निवासी मुहम्मद याकूब पर बिजली का बिल बकाया था.जिसके चलते तहसील से आरसी जारी हो गई.उस वक्त एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल ने मीडिया को बताया था कि आरसी तहसील में तैनात अमीन रामजी शरण को मिली.आरोप है कि इसके बाद से ही अमीन कार्रवाई का खौफ दिखाकर याकूब से रिश्वत की मांग करने लगा.अमीन ने आरसी की डेट बढ़ाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी.इस मामले में मोहम्मद याकूब ने एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल से शिकायत की.मुहम्मद याकूब की शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम की टीम ने कार्रवाई की थी.मुहम्मद याकूब ने आमीन रामजी शरण को 5 हजार की रिश्वत ली.उसे एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया.टीम ने रुपये पहले से ही मार्क कर रखे थे.आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद टीम उसे लेकर कोतवाली पहुंची.यहां पुलिस के हवाले कर एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version