UP Election 2022: सपाइयों को डिंपल यादव का बर्थडे मनाना पड़ा भारी, वाराणसी में 10 पर मुकदमा दर्ज
सपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का जन्मदिन कोतवाली थानाक्षेत्र के सप्त सागर में जन्मदिन मनाया था. पूर्व सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन कार्यक्रम में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया था.
Varanasi News: सपा सुप्रीमो अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के जन्मदिन पर केक काटना और कंबल बाटना सपा कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया. सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ वाराणसी के कोतवाली थाने में आदर्श आचार संहिता (Model of Code Conduct) का उल्लघंन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. कोतवाली पुलिस ने चार नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच कर रही है.
सपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का जन्मदिन कोतवाली थानाक्षेत्र के सप्त सागर में जन्मदिन मनाया था. पूर्व सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन कार्यक्रम में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया था. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी केक काटने के बाद कंबल वितरण किया गया.
वाराणसी के कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि चौकी इंचार्ज द्वारा कार्यक्रम की सूचना मिलने पर कानूनी कार्रवाई की गई है. चार नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन और महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर के जांच कर रही है. इस पूरे मामले में सपा के पूर्व प्रदेश सचिव राजू यादव ने बताया की सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज की पूर्व सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन पर हम समाजवादियों ने केक काटा था. ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण भी किया था और काशी विश्वनाथ से उनके लंबी आयु की प्रार्थना की थी. यह कोई गलत काम नहीं है.
रिपोर्ट : विपिन सिंह