अलीगढ़: भाजपा सांसद सतीश गौतम के फर्जी लेटरहेड से एएमयू में एडमिशन की कोशिश, ऐसे खुली पोल, एफआईआर दर्ज
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए एक युवक ने भाजपा सांसद सतीश गौतम के फर्जी लेटरहेड का सहारा लिया. युवक ने इस फर्जी लेटरहेड पर दाखिले की सिफारिश को लेकर कुलपति को पत्र भेज दिया. शक होने पर जब कुलपति ने सांसद से जानकारी की तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.
Aligarh: जनपद अलीगढ़ में सांसद सतीश गौतम के लेटरहेड के दुरुपयोग का मामला सामने आया है. फर्जी लेटरहेड के जरिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के कुलपति से दाखिले की सिफारिश की गई. सांसद को इस तरह के लेटरहेड की कोई जानकारी नहीं थी. जब कुलपति ने सांसद को पत्र भेजा, तो वह भी दंग रह गए. सांसद की शिकायत पर थाना सिविल लाइन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
फर्जी लेटर पैड जरिए कुलपति से एडमिशन की शिफारिश
अलीगढ़ से लोकसभा सांसद सतीश गौतम के लेटरहेड पर पत्रांक संख्या 496 उपकुलपति एएमयू/ 2022-23 के साथ एक पत्र एएमयू कुलपति को लिखा गया. इस पर सांसद के हस्ताक्षर भी थे. पत्र में लिखा गया कि मोहम्मद साद वारिस का एप्लीकेशन नंबर 9060 6507 और रोल नंबर 22405509 है. ये वाणिज्य कर विभाग में एडमिशन चाहते हैं. आपसे विशेष अनुरोध है कि इन्हें वाणिज्य कर विभाग में प्रवेश देने का कष्ट करें.
लेटरहेड पर पर अंकित तारीख से हुआ खुलासा
हालांकि सांसद के लेटरहेड पर 28 अक्तूबर 2023 की तारीख देखकर कुलपति दंग रह गए. उन्होंने पत्र की प्रति सांसद सतीश गौतम को भेजी, तो वह भी मामले की जानकारी होने पर आश्चर्य करने लगे. इस लेटरहेड का सांसद के कार्यालय में कोई रिकॉर्ड नहीं है.
सांसद ने पत्र को स्कैन किया हुआ बताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की. एसएसपी को लिखे पत्र के आधार पर थाना सिविल लाइन में मोहम्मद साद वारिस नाम के पत्र धारक को आरोपी बनाकर मुकदमा दर्ज किया गया है.
थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज
इस मामले में थाना सिविल लाइन प्रभारी संजय जायसवाल ने धोखाधड़ी व कूट रचित दस्तावेज तैयार करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की पुष्टि की है. आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 में मुकदमा दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि नाम व नंबर के आधार पर आरोपी को ट्रेस करने का प्रयास जारी है. वहीं इस मामले में अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम का कहना है कि उनका लेटरहेड स्कैन कर किसी ने यह करतूत की है. शिकायत थाना सिविल लाइन में दर्ज कराई गई है.