गढ़वा में मदरसे के मौलवी पर लगा नाबालिग बच्चों के साथ यौन शोषण का आरोप, FIR दर्ज
गढ़ना में मदरसे के मौलवी पर नाबालिग बच्चों के साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. फिलहाल, मौलवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है लेकिन घटना के बाद से मौलवी फरार है.
गढ़वा, विनोद पाठक : गढ़वा जिले के नगरउंटारी थाना क्षेत्र के कोइंदी गांव स्थित दारुल उलूम समसिया मदरसा में बच्चों को तालीम देने के बजाय नाबालिग बच्चों के साथ यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. इस तरह का आरोप मदरसे में तालीम देनेवाले मौलवी पर लगा है. मौलवी समीरुद्दीन पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. इसका खुलासा मदरसे में तालीम (शिक्षा) ले रहे बच्चों ने किया है. खुलासा होते ही मौलवी फरार हो गया है. जानकारी के मुताबिक कोईंदी के मदरसे में 50 बच्चे तालीम लेते हैं.
घटना से आक्रोशित बच्चे के परिजनों ने सोमवार को मदरसा पहुंच कर मौलवी और मौलाना से बातचीत की. परिजनों के मुताबिक उन्हें देखते ही मौलवी समीरूद्दीन भड़क गया और उसने गांव से अपने कुछ समर्थक ग्रामीणों को बुला लिया. उसने समर्थक ग्रामीणों के साथ उनलोगों पर हमला बोल दिया. इस दौरान शिकायत लेकर पहुंचे सभी परिजनों का हाथ-पैर बांधकर मारपीट की. पीड़ितों ने इसकी सूचना नगरउंटारी थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोईंदी मदरसा पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस पढ़ने वाले आधा दर्जन बच्चों को वहां से लेकर थाना लौटी. पीड़ित बच्चों ने थाने में पुलिस को पूरी बात बताई. एक अन्य बच्चे ने भी पुलिस को मौलवी द्वारा इसके पहले भी ऐसा काम किये जाने की जानकारी दी. परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. लेकिन घटना के बाद मौलवी फरार हो गया है.
शिकायत के बाद किया था मामले को हल करने का प्रयास
बताया गया कि मामला प्रकाश में आने के बाद बच्चों के अभिभावकों के साथ मदरसे के मौलाना अशरफ ने मामले को समझा-बुझाकर वहीं पर हल करने का प्रयास किया था, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके. इस दौरान मौलवी के खिलाफ अभिभावकों में काफी रोष था.
Also Read: कोडरमा पुलिस ने दो साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार, महिला को झांसा देकर ATM से उड़ाये थे पैसे
मौलवी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा : एसडीपीओ
नगरउंटारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इसके बाद मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द से जल्द आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.