मंत्री बीरबाहा हांसदा पर विवादित टिप्पणी करने के लिए शुभेंदु के खिलाफ सिंगूर में एफआईआर दर्ज
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ सिंगूर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. मंत्री बीरबाहा हांसदा के बारे में विवादित टिप्पणी करने की वजह से सिंगूर थाने में दो आदिवासी युवकों ने उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के खिलाफ सिंगूर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. मंत्री बीरबाहा हांसदा के बारे में विवादित टिप्पणी करने की वजह से सिंगूर थाने में दो आदिवासी युवकों ने उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उनकी गिरफ्तारी की मांग में तृणमूल समर्थकों की ओर से एक रैली भी निकाली गई है. गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर किये गये बयान पर शुभेंदु अधिकारी के लगातार कटाक्ष के बाद तृणमूल ने शुभेंदु अधिकारी एक वीडिओ वायरल किया है. जिसमें वह मंत्री बीरबाहा हांसदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे है.
Also Read: कोलकाता में पड़ने लगी गुलाबी ठंड, गिरा तापमान सर्दी का होने लगा अहसास
तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने किया कटाक्ष
वीडियो क्लिप पर टिप्पणी करते हुए तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने आश्चर्य जताया कि क्या भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के बयान की उसी तरह निंदा करेंगे, जिस तरह से उन्होंने गिरि की टिप्पणी की निंदा की थी. कुणाल घोष ने कहा कि अखिल गिरि ने जो कहा है वह गलत है. हमने इसकी निंदा की है. लेकिन शुभेंदु अधिकारी की टिप्पणी का क्या ? वे इसकी निंदा क्यों नहीं कर रहे हैं. राज्य भाजपा के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि टीएमसी अखिल गिरी मुद्दे से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है. अखिल गिरि ने जो कहा वह न केवल अपमानजनक है, बल्कि राष्ट्रपति की कुर्सी का भी अपमान है.
Also Read: SSC Scam : पार्थ चटर्जी समेत सात आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत में किया गया पेश
राष्ट्रपति पर टिप्पणी मामले की हाई कोर्ट में सुनवाई बुधवार को
मंत्री अखिल गिरि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर विवादित बयान देने के मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है. यह सुनवाई अब बुधवार को होगी. कोर्ट ने आरोपी मंत्री अखिल गिरि को दोबारा नोटिस भेजने का आदेश दिया है. अखिल गिरि को मामले से संबंधित कागजात नहीं मिलने पर सुनवाई टल गई है. अब यह सुनवाई कल होगी. वहीं अब शुभेंदु अधिकारी का मंत्री बीरबाहा हांसदा पर टिप्पणी करने का मामला गरमाते जा रहा है.
Also Read: पश्चिम बंगाल : सैंथिया में इलाका दखल को केंद्र कर तृणमूल के दो गुटों में संघर्ष, 40 से अधिक बम बरामद