सोशल मीडिया पर अफवाह और झूठी खबर पोस्ट करने के मामले में 15 लोगों पर FIR, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
jharkhand news: हजारीबाग पुलिस ने भ्रामक पोस्ट करने के मामले में 15 लोगों पर मामला दर्ज किया है. वहीं, 100 से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. एसपी ने एेसे लोगों को चिह्नित करने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया है.
Jharkhand news: हजारीबाग सदर पुलिस ने भ्रामक व झूठा समाचार पोस्ट करने के मामले में 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इनमें लोहसिंघना थाना क्षेत्र के अरसद आलम, मो इकराम, निखिल कुमार, विजय प्रसाद, सुमन कुमार, रोहित कुमार, आदित्य कुमार, मनीष कुमार, बबलू कुमार कटकमदाग थाना क्षेत्र के मोहन कुमार, जोगेंदर कुमार, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के संजय यादव, बड़कागांव थाना क्षेत्र के अनिल कुमार, जुलु जुल्फी और मो इस्तियाक समेत 100 से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. सोशल मीडिया पर झूठा भ्रामक और तथ्यहीन वीडियो वायरल करने वालों को पुलिस पहचान करने में जुटी है. इसके लिए एसपी मनोज रतन चोथे सभी थानेदारों को निर्देश दिया है.
एसपी ने दिये निर्देश
एसपी श्री चोथे ने जिले के सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि भ्रामक व झूठा वीडियो वायरल करने वालों को चिह्नित कर तत्काल कार्रवाई करें. एसपी के निर्देश के बाद सोशल मीडिया पर झूठा, भ्रामक और तथ्यहीन वीडियो वायरल करने वालो को पुलिस चिह्नित करने में जुट गई है.
गुप्त सूचना देनेवालों की पहचान रहेगी गोपनीय
एसपी मनोज रतन चोथे ने भ्रामक, भड़काऊ व झूठे वीडियो वायरल नहीं करने का अपील किया है. साथ ही कहा कि ऐसे वीडियो वायरल करने वाले के बारे में जानकारी देनेवालों का नाम एवं पहचान गोपनीय रखा जायेगा. किसी तरह का अफवाह फैलाने व उसपर ध्यान नहीं देने का भी एसपी ने लोगों से अपील किया है.
Also Read: अफवाह फैलाने वालों की जानकारी देने की हजारीबाग पुलिस ने की अपील, कहा- पहचान रखी जायेगी गुप्त
त्वरित कार्रवाई का निर्देश
एसपी श्री चोथे ने कहा कि गलत वीडियो वायरल करने से आमलोगों की परेशानी हो रही है. विभिन्न थानों में गलत तरीके से व्हाट्स एप, इंस्ट्राग्राम में लड़कियों की फोटो डालकर उन्हें परेशान किये जाने की शिकायतें आ रही है. एसपी ने इस तरह के मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वैसे अासमाजिक तत्वों पर भी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
Posted By: Samir Ranjan.