Bareilly: बहेड़ी कोतवाली में सपा MLA अताउर्रहमान समेत चार पर एफआईआर, जानें क्या है पूरा मामला
Bareilly: बरेली की बहेड़ी विधानसभा से सपा विधायक अताउर्रहमान समेत 4 लोगों पर रविवार आधी रात को कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में सपा विधायक के कार्यालय पर बंधक बनाकर मारपीट और चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है.
Bareilly: उत्तर प्रदेश की बरेली की बहेड़ी विधानसभा से सपा विधायक अताउर्रहमान समेत 4 लोगों पर रविवार आधी रात को बहेड़ी कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में सपा विधायक के कार्यालय पर बंधक बनाकर मारपीट और चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है. जिसके चलते पुलिस ने विधायक समेत 4 लोगों पर धारा 307, 342, 354, 323, 452 एल, और धारा 34 में एफआईआर दर्ज की है.
सपा विधायक ने एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों पक्षों के खुद कार्यालय में आकर समझौता करने के बाद जाने की बात कही. बोले, मारपीट के आरोप गलत हैं. बहेड़ी कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन विधायक पर एफआईआर के बाद पार्टी भी एक्टिव होने लगी है.
क्या है पूरा मामला
बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के सिगोयी गांव निवासी अनीस अहमद की तरफ से रविवार रात करीब 12 बजे एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें अनीस अहमद ने आरोप लगाया गया है कि 25 फरवरी को 8 बजे जमीन को लेकर विवाद हो गया था. गांव के ही रफीक अहमद, रईस अहमद आदि घर में घुस आए. हथियारों से लैस आरोपियों ने घर में जमकर मारपीट की. इसके साथ ही पत्नी शाजिया के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप है. इससे गंभीर चोट आई थीं.
थाना क्षेत्र के बहादुरगंज गांव निवासी फरीद और जावेद आदि ने आकर काफी मुश्किल से बचाया. इसके बाद 26 फरवरी को दोपहर 3 बजे धोखे से समझौते के बहाने सपा विधायक अताउर्रहमान के नगर पालिका बहेड़ी में स्थित कार्यालय पर बुलाया था. वहां तीनों आरोपी पहले से ही मौजूद थे.अनीस ने सपा विधायक, मोहल्ला शाहगढ़ निवासी आसिम खां समेत सभी 4 आरोपियों पर कार्यालय के कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटने का आरोप लगाया है.
सपा विधायक अताउर्ररहमान ने क्या कहा
इसके साथ ही सीने पर चाकू से हमला कर घंटों कार्यालय में बंधक बनाने की बात कही है. काफी मुश्किल से जान बचाकर भागने पर रिवाल्वर से फायरिंग करने का आरोप लगाया.इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. इसके साथ ही मामले की जांच बहेड़ी कोतवाली के सब इंस्पेक्टर चमन गिरी को सौंपी गई है.सपा विधायक अताउर्ररहमान का कहना है कि दोनों पक्ष कार्यालय पर फैसले को आए थे. दोनों में फैसला हुआ. इसके बाद चले गए. मगर, मारपीट का आरोप गलत है.
जेल में बंद हैं पूर्व मंत्री
सपा सरकार के पूर्व मंत्री एवं नवाबगंज विधानसभा से पूर्व विधायक भगवत शरण गंगवार कई दिन से पुराने मामले में जेल में बंद हैं. मगर, इस मामले में सपा नेता जेल में मुलाकात करने तक नहीं पहुंचे. इसको लेकर पुराने सपा नेताओं ने नाराजगी जताई है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली