10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करौली सरकार की बेअसर रही फूंक: विरोध करने पर डॉक्टर को सेवादारों से पिटवाया, एफआईआर दर्ज

नोएडा के रहने वाले डॉ. सिद्धार्थ चौधरी फिजीशियन हैं. वह कुछ समय से संतोष भदौरिया उर्फ करौली सरकार को फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं. डॉ. सिद्धार्थ 22 फरवरी को बिधनू स्थित करौली सरकार आश्रम पहुंचे, जहां बाबा का चमत्कार नजर नहीं आने की बात कहने पर उनके साथ मारपीट की गई.

Kanpur: कानपुर जनपद के लवकुश आश्रम के करौली सरकार बाबा उर्फ डॉ. संतोष सिंह भदौरिया के खिलाफ नोएडा के डॉक्टर ने उनके चमत्कार का असर नहीं होने की बात कहने पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस वजह से डॉक्टर की नाक में फ्रैक्चर हो गया और सिर पर चोट लगी है. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मामले में बाबा व उनके सेवादारों के खिलाफ बिधनू थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

सोशल मीडिया पर डॉक्टर कर रहे थे बाबा को फॉलो

नोएडा के सी 178, सेक्टर 48 के रहने वाले डॉ. सिद्धार्थ चौधरी फिजीशियन हैं. वह चौधरी नर्सिंग होम संचालित करते हैं. डॉ. सिद्धार्थ के मुताबिक कुछ समय से वह संतोष भदौरिया उर्फ करौली सरकार को फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके चमत्कार के कई वीडियो देखे हैं. इसी से प्रभावित होकर वह 22 फरवरी को कानपुर के बिधनू स्थित करौली सरकार आश्रम पहुंचे. साथ में पिता डॉ. वीरेंद्र, मां रेनू चौधरी व पत्नी प्रियंका भी थीं.

चमत्कार से इनकार करने पर की गई मारपीट

डॉ. सिद्धार्थ ने आश्रम में 2600 रुपये की पर्ची कटाई और बाबा के दरबार में शामिल हुए. नंबर आने पर उन्होंने कहा कि बाबा सुख-शांति और पितृ दोष आदि से मुक्ति पाने के लिए कोई चमत्कार दिखा दीजिए. इस पर करौली बाबा ने दो बार माइक के पास आकर फूंक मारी और ‘ओम शिव’ कहा. फिर चमत्कार महसूस करने के बारे में पूछा. सिद्धार्थ ने कहा कि बाबा मुझे कोई चमत्कार नहीं दिखाई दिया. आपने क्या चमत्कार किया है. इसके बाद बाबा ने पगलैट कहा और सेवादारों को बुला लिया. सेवादार डॉ. सिद्धार्थ को पास के कमरे में ले गए और लात घूसों और डंडों से जमकर पीटा.

Also Read: उमेश पाल हत्याकांड: गुड्डू मुस्लिम के घर पर आज बुलडोजर एक्शन, इतने लोगों का मिट्टी में मिल चुका है निर्माण…
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट

डॉ. सिद्धार्थ के पिता वीरेंद्र चौधरी के मुताबिक उन्होंने बिधनू थाने में कई बार शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया. मगर, पुलिस ने सुनवाई नहीं की. इसके बाद पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने बिधनू थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. इसके बाद बिधनू पुलिस ने करौली सरकार और उनके सेवादारों के खिलाफ मारपीट, जानबूझकर अपमानित करना और गंभीर चोट पहुंचाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है. एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला के मुताबिक, विवेचना की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार परही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें