23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली: जिला अस्पताल के तीन डॉक्टर समेत छह पर एफआईआर, युवक को पीटने के बाद पुलिसकर्मियों से की बदसलूकी

बरेली के इज्जतनगर थाने में आरोपी तीन डॉक्टर और तीन अज्ञात के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला, छेड़छाड़, मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने समेत कई धाराओं में दो एफआईआर दर्ज की गई है.

Bareilly News: शहर के सौ फुटा रोड पर अजंता स्वीट्स के पास शराब के नशे बवाल करने वाले जिला अस्पताल के तीन डॉक्टरों समेत 6 लोगों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी डॉक्टरों पर एक सिख युवक के साथ जमकर मारपीट की थी. इसके बाद पुलिस ने बीच बचाव की कोशिश की. मगर, आरोपियों ने पुलिस कर्मियों से भी बदसलूकी की और उनकी वर्दी फाड़ दी.

आरोपी डॉक्टर हिरासत में

इसके बाद ही बरेली के इज्जतनगर थाने में आरोपी तीन डॉक्टर और तीन अज्ञात के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला, छेड़छाड़, मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने समेत कई धाराओं में दो एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी डॉक्टरों को हिरासत में ले लिया है. लेकिन, घायल होने के कारण जिला अस्पताल में ही इलाज को भर्ती कराया है.

शराब के नशे में थे डॉक्टरसुपरवाइजर

जिला अस्पताल के डॉक्टर और सुपरवाइजर कार से आ रहे थे. बताया जाता है कि शराब के नशे में धुत डॉक्टर और सुपरवाइजर की कार दूसरी कार से टक्कर हो गई. इसके बाद आरोपियों ने जमकर हंगामा कर दिया. नशे में राहगीरों की पिटाई का आरोप है. शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के प्रियदर्शनी नगर निवासी साइकिल कारोबारी सुखबीर सिंह का कहना है कि उनके बेटे जगजीत सिंह अपनी कार से अजंता स्वीट्स मिठाई लेने गए थे.

Also Read: UP Weather Forecast LIVE: यूपी में उमस भरी गर्मी के बीच रात तक बदल सकता है मौसम, यहां होगी बारिश
मारपीट अभद्रता का आरोप

इसी दौरान दूसरी कार वहां जाकर लग गई. कार हटाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने लगी. उन्होंने जिला अस्पताल के डॉ.राहुल बाजपेई, डॉ.वैभव और डॉ.संजीव पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया. उन्होंने जगजीत सिंह के साथ गाली-गलौज की. इसके साथ ही मारपीट कर घायल कर दिया. उन्होंने घड़ी, सोने की चेन गायब हो गई. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. आरोप है कि पुलिस के साथ भी इन लोगों ने भी अभद्रता और मारपीट की. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सिपाही ने दर्ज कराई एफआईआर

पुलिस की ओर से भी तीनों डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इज्जतनगर थाने की पीआरवी 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल मोहम्मद इरफान का कहना है कि ड्यूटी के दौरान मारपीट की सूचना पर सौ फुटा रोड पहुंचे थे. वहां देखा कि कुछ लोग एक सिख समाज के युवक को पीट रहे थे. पुलिस कर्मियों ने बचाने की कोशिश की तो डॉक्टर संजीव, डॉक्टर वैभव और डॉक्टर राहुल बाजपेई ने पुलिस पर ही हमला कर दियागाली गलौज, और मारपीट की. दो महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ भी की.

इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. इस पर सीओ आशीष प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर इज्जतनगर अरुण कुमार श्रीवास्तव समेत पुलिस टीम वहां पहुंच गई. पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में ले लिया.आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.इसमें डॉ. संजीव, डॉ. वैभव और डॉ. राहुल को भी चोट आने की बात सामने आई है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें