बरेली में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर FIR दर्ज, पुलिस कर रही तलाश

बरेली में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को गोली लगने के बाद सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई थी. इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज तलाश शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2023 9:23 PM

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली की नगर पंचायत धौरा टांडा निवासी प्रदीप देवल राष्ट्रीय सनातन शक्ति संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. उनके खिलाफ भोजीपुरा थाने में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के गोली लगने के बाद सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी का आरोप है. इस मामले में भीम आर्मी के मीडिया प्रभारी आकाश सागर समेत प्रमुख पदाधिकारियों की तरफ से भोजीपुरा थाना पुलिस को तहरीर दी गई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज तलाश शुरू कर दी है.

भीम आर्मी के मीडिया प्रभारी आकाश सागर की ओर से भाजीपुरा थाने में आरोपी प्रदीप देवल के खिलाफ धारा 153, 295 ए, और 67 में एफआईआर दर्ज कराई है. उनका कहना है कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला करने के बाद राष्ट्रीय सनातन शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देवल ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट की थी. आरोपी ने पोस्ट में लिखा था कि चंद्रशेखर रावण के पिछवाड़े पर गोली लगी है, इसके बाद जय भीम जय भीम जय सरिया जय सीमेंट लिखा.

इसके साथ ही दूसरी पोस्ट में खुद कर हमला करवाने की बात लिखी. बोले, किसी को मारना होता, एक ही गोली क्यों मारता. यह पोस्ट शनिवार को सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही थी. जिसके चलते भीम आर्मी के पादाधिकारियों के साथ ही बहुजन समाज ने नाराजगी जताई. इसके बाद भोजीपुरा थाना पुलिस को तहरीर दी गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया पर स्क्रीन शॉट वायरल

आरोपी प्रदीप देवल ने फेसबुक पर भी विवादित पोस्ट की थी.यह फेसबुक की पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि, पुलिस सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने वालों पर निगाह रख रही है.

जानें कब हुआ था हमला

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार को सहारनपुर के देवबंद में कार सवार शूटरों ने जानलेवा हमला किया था.उनके गोली कमर के पास से गुजर गई थी. इसके साथ ही कार में भी नुकसान हुआ था. हालांकि, सहारनपुर पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें विकास नामक युवक शूटर करनाल का रहने वाला है.डीजीपी की तरफ से 72 घंटे में घटना का सफल अनावरण करने पर पुलिस को 50000 का इनाम दिया गया है. मगर, भीम आर्मी चीफ ने घटना के खुलासे पर सवाल खड़े किए हैं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version