UP Chunav 2022: ‘हिंदूगर्दी’ वाले बयान पर बुरे फंसे सपा विधायक रफीक अंसारी, मेरठ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

एफआईआर दर्ज होने के बाद रफीक अंसारी ने कहा है कि पुलिस ने सरकार के निर्देश का पालन किया है. पिछले पांच साल से बीजेपी सरकार ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ ठोको नीति अपना रखी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2022 7:45 PM

UP Assembly Election 2022: मेरठ के सपा विधायक और शहर सीट से पार्टी के प्रत्याशी रफीक अंसारी के वायरल वीडियो को लेकर सियासत गरमा गई है. अब, वायरल वीडियो पर मेरठ के सपा विधायक रफीक अंसारी पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. एफआईआर में रफीक अंसारी पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया गया है. मामले में पुलिस जांच भी करने लगी है

पुलिस ने सरकार के निर्देश का पालन किया है. पांच साल से बीजेपी सरकार ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ ठोको नीति अपना रखी है.

एफआईआर दर्ज होने पर रफीक अंसारी

मेरठ के सपा विधायक और शहर सीट से पार्टी प्रत्याशी रफीक अंसारी का वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में रफीक अंसारी भीड़ को संबोधित कर रहे थे. वीडियो में रफीक अंसारी कहते सुने गए थे कि- इस सरकार ने पिछले पांच सालों में पूरी हिंदूगर्दी मचा रखी है. मेरठ का मुसलमान कभी डरा नहीं है. पांच सालों से मुसलमानों को सरकार ने दबाने का काम किया. अब, मुसलमान नहीं दबेगा.

पांच साल से हिंदूगर्दी मची है. हर थाने में हिंदूगर्दी मचाई जा रही है. इस सरकार ने मुसलमानों को दबाने का काम किया है. लेकिन, मेरठ का मुसलमान किसी से भी नहीं डरा है.

वायरल वीडियो में रफीक अंसारी

Also Read: UP Chunav 2022: पहले फेज के 12 कैंडिडेट्स को शैक्षणिक योग्यता नहीं पता, 38% उम्मीदवार साक्षर

सपा विधायक रफीक अंसारी का भीड़ को संबोधित करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. रफीक अंसारी के पहले सपा के दक्षिण सीट से प्रत्याशी आदिल चौधरी का वाडियो भी वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में आदिल चौधरी कहते सुने गए थे कि हमारी सरकार बन रही है. हमारी सरकार बनने के बाद चुन-चुनकर बदला लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version