धनबाद : क्वार्टर में महिला का शव मिलने के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज
इस संबंध में केंदुआडीह थानेदार इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मृतका के पुत्र की लिखित शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
अलकुसा जीपी कैंप ऊपर धौड़ा स्थित बीसीसीएल क्वार्टर में मंगलवार को ज्ञानती देवी (55 वर्ष) का शव मिलने के मामले में बुधवार को पुलिस ने उनके पुत्र की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या करने व शरीर से सोने का जेवर (कान की बाली, कंगन, गले की जितिया व चेन) ले जाने का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. आज मृतका के पुत्र श्रीकांत अपने पैतृक गांव बड़ा सिकटा जिला कुशीनगर (यूपी ) से अलकुसा पहुंचा. इसके बाद केंदुआडीह थाना के सब इंस्पेक्टर किशोर कुमार पुलिस बल के साथ अलकुसा पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. श्रीकांत राजभर ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि दस दिन पूर्व वह पत्नी व बच्चों को लाने अपने पैतृक गांव गये थे. सोमवार की शाम मां से फोन पर बात हुई थी. उसके बाद मंगलवार को ट्रेन पकड़कर धनबाद के लिए निकल गये. इस बीच पड़ोसियों से घटना की जानकारी मिली. अलकुशा पहुंचने पर घर में मां का शव मिला. उसने कहा कि उसकी मां की हत्या हुई है. उनके सिर, गले, पैर,चेहरे व पेट पर चोट के निशान हैं. अपराधी उनके शरीर के गहने ले भागे हैं. जबकि घर के अन्य सामान वहीं हैं. श्रीकांत ने आशंका जतायी है कि घटना को अंजाम देनेवाले लोग आस-पास के ही होंगे. श्रीकांत मुनीडीह कोलियरी में कार्यरत है.
क्या कहा थानेदार ने
इस संबंध में केंदुआडीह थानेदार इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मृतका के पुत्र की लिखित शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Also Read: धनबाद : प्रेम प्रसंग और आपसी रंजिश में हुई मनईटांड़ की निशा की हत्या