20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में छात्रा सांघवी मौत मामले में 4 पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज, खेल प्रशिक्षक से पुलिस कर रही पूछताछ

कार्मेल स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा सांघवी की 15 फरवरी की शाम एक अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गयी थी. छात्रा के पिता एनएचएआइ अधिकारी चंदन कुमार ठाकुर ने बरवाअड्डा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. मामले में 4 पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज

Dhanbad News: भेलाटांड़ स्थित ट्रिनिटी गार्डन सोसाइटी में रहनेवाली छात्रा सांघवी ठाकुर के मौत मामले में शुक्रवार की रात पुलिस ने चार नामजद लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली. कार्मेल स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा सांघवी की 15 फरवरी की शाम एक अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गयी थी. छात्रा के पिता एनएचएआइ अधिकारी चंदन कुमार ठाकुर ने बरवाअड्डा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इधर, शुक्रवार की देर रात सीआइएसएफ की डॉग स्क्वाॅयड टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच. इस दौरान सांघवी ठाकुर का एक जूता झाड़ियों में पड़ा मिला. पुलिस खेल प्रशिक्षक विशाल पंडित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अन्य आरोपियों को अपने घर में ही रहने को कहा गया है. अभिषेक झा हीरापुर, विशाल पंडित भूली, प्रांजल व संजय कथुरिया ट्रिनिटी गार्डन में रहते हैं. डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य इकट्ठा किया जा रहा है.

पिता ने कहा : साजिश कर बेटी को मार डाला

दर्ज प्राथमिकी में चंदन कुमार ठाकुर ने कहा है कि उनकी बेटी को विशाल पंडित ताइक्वांडो का प्रशिक्षण अपार्टमेंट में ही देते थे. घटना के दिन विशाल ने प्रशिक्षण के दौरान सांघवी को प्रांजल मिश्रा से चैटिंग करने की बात कहते हुए उसे डांट-फटकार लगायी. पूछा कि वह प्रांजल से चैटिंग क्यों करती है. कुछ देर बाद प्रांजल मिश्रा, अभिषेक झा व अन्य ने आकर खेल प्रशिक्षक विशाल पंडित के साथ गाली-गलौज की. इसके कुछ देर बाद ही उसनकी बेटी लहूलुहान अवस्था में बेसमेंट में पड़ी मिली. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. चंदन ठाकुर ने खेल प्रशिक्षक विशाल पंडित, प्रांजल मिश्रा, अभिषेक झा व रौनक कथुरिया के खिलाफ साजिश के तहत बेटी को मार डालने का आरोप लगाया है.

सवाल : आखिर झाड़ी में कैसे पहुंचा मृतका का जूता

अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर से गिरने से सांघवी की मौत हुई. उसके पैर में एक जूता था. वहीं दूसरे पैर का जूता गायब मिला. मृतका के मामा आद्या शरण ठाकुर और चाचा अमित कुमार ठाकुर ने बताया कि वे लोग शुक्रवार को उसका जूता ढूंढ़ने निकले तो पता चला कि वह पीछे झाड़ी में फेंका हुआ है. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. फॉरेंसिक टीम के सदस्य शुक्रवार दोपहर में पहुंच गये थे, लेकिन देर शाम तक पुलिस नहीं पहुंची थी. इधर, जूता के साथ कोई छेड़छाड़ न हो, इसके लिए परिजनों ने जनरेटर लगा उस स्थान पर प्रकाश कर रखी थी, ताकि जूता रात में सुरक्षित रहे. परिवार के सदस्य जूते के पास ही मौजूद थे. उनका कहना है कि यदि सांघवी खुद गिरती तो उसके दोनों पैर में जूता होता. एक जूता झाड़ी में कैसे आ गया. हो सकता है कि उसे फेंकने के दौरान हाथापाई हुई होगी. इस दौरान एक जूता छत पर ही खुल गया होगा, जिसे सांघवी को नीचे फेंकने के बाद हत्यारा उसे झाड़ी में फेंक दिया होगा.

Also Read: धनबाद में ट्रिनिटी गार्डन की 7वीं मंजिल से गिर कर छात्रा की मौत, हिरासत में 3 लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें